भक्ति की कोई उम्र नहीं होती है कथावाचक आचार्य श्री घनश्याम दास जी वैष्णव

Neemuch Headlines May 2, 2022, 10:09 am Technology

सरवानिया महाराज। शहर में खाकर देव महाराज मंदिर जिर्णोद्धार और कलशस्थापना को लेकर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का वाचन पंडित घनश्याम दास वैष्णव के मुखारबिंद से किया जा रहा है।

भागवत कथा में आज पृथ्वी खंड के बारे में बताया गया आचार्य सुखदेव भगवान ने परीक्षित महाराज को ब्रह्मा जी द्वारा 10 राशियों की सृष्टि का निर्माण दुर्गोटी से रक्त की लहू से शिव नाम के रूद्र का जन्म एवं ब्रह्मा जी की नासिका से श्री के द्वारा वराह अवतार हिरण्याक्ष वध पृथ्वी का वराह अवतार द्वारा जल पर स्थापना करना ब्रह्मा जी के शरीर से मनु शतरूपा की उत्पति करना उत्तानपाद राजा के द्वारा दो विवाह करना बड़ी रानी का बेटा ध्रुव हुआ जिसने नारद जी से गुरु ज्ञान लेकर ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करते हुए भगवान श्री हरि को प्राप्त किया दर्शन किए ध्रुव नारद जी की झांकी सजाई गई आज की कथा का सारांश भक्ति का कोई उम्र नहीं होती 5 वर्ष के बालक ने भगवान की भक्ति करके दुनिया को बता दिया कि भक्ति की कोई उम्र नहीं होती कथावाचक आचार्य घनश्याम जी वैष्णव श्री राम धाम बालाजी बेगूसराय भजनों के माध्यम से आनंदित हुए श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा कीर्तन भजनों के साथ कथा में आरती विश्राम प्रसाद वितरण किया गया कथा नित्य दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक चल रही है आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग श्रद्धालु भक्त कथा में आनंदित हो रहे हैं प्रकाश जी पारीक द्वारा झांकियां सजाई गई।

Related Post