लोहे की अलमारी के गोदाम में लगी भीषण आग, केंट पुलिस डायल 100 और मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड से बड़ा हादसा होते टला

NEEMUCH HEADLINES May 1, 2022, 8:21 pm Technology

नीमच। नीमच कैंट थाना अंतर्गत अंबेडकर मार्ग के पीछे लोहे की अलमारी के कारखाने में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी जिस पर पुलिस कंट्रोल रूम से फायरबिग्रेड मौके पर पहुंची। उसी समय कॉलोनी में पानी के दो टैंकर भी आ गए और फायर बिग्रेड एवं पानी के टैंकर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एफआरवी वेन को थाने से सूचना मिली के बस स्टैंड के पास कहीं आग लगी है। जिसपर एफ आर वी वेन स्टाफ पायलेट सुनील नायक हेड कांस्टेबल अरुण कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और कंट्रोल रूम को सूचना दी जिस पर कंट्रोल रूम द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी।

इस बिच पानी के दो टेंकर भी मोके पर आ गये थे। फायर बिग्रेड और पानी के टेंकरों के साथ आसपास वालो की मदद से आग पर काबू पाया गया। वही पता चला के आग लोहे की आलमारी के गोदाम में लगी थी गोदाम मालिक किसी सेहरी लोहार के नाम से बताया जा रहा है।

अभी आग लगने का कारण पता नहीं चला है। समय रहते आग पर काबू पाया गया। और एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।

Related Post