जनजातीय सुरक्षा मंच ने नीमच में भरी हुँकार, जिले भर से सैकड़ों जनजातीय बंधु महारैली कर पहुँचे टाउन हॉल पढ़े खास खबर

NEEMUCH HEADLINES May 1, 2022, 6:34 pm Technology

नीमच। आज नीमच जिले में जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा डिलिस्टिंग को लेकर मनासा , जावद, नीमच के विभिन्न क्षेत्रो से जनजाति बंधु बस जीप और अपने साधनों से आए, टाउन हॉल में एक बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जनजातीय सुरक्षा मंच मध्य भारत प्रांत के संयोजक कैलाश निनामा (पूर्व सैनिक) ने डी लिस्टिंग कानून लागू करने के लिए विस्तार से जानकारी दी।

उसके बाद महारैली दशहरा मैदान के पास अटल सभा गृह से जाजू बिल्डिंग, घंटाघर गली, कमल चौक, फोर जीरो होती हुई पुनः टाउन हॉल पहुंची, पूरे रास्ते में नारे लगाते हुए, महिलाए, पुरुष, बालक बालिका भरी दोपहरी में अपने जातीय बंधुओ के अधिकार के लिए सरकार से धर्मांतरित व्यक्तियो को आरक्षण सूची से बाहर करने की मांग की।

इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण बामने, जिला संयोजक ऊदल हायरी, जिला संगठन मंत्री कमल भूरिया, सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत, राजेश कुमार वर्मा, रतन, सालग्राम दायना, पवन भील, प्रभुलाल चारण, बाबूलाल जी, मंगीलाल, कन्हैयालाल भील, हीरालाल भील, देवीलाल, श्रीमति स्नेहलता मूंदड़ा, लक्ष्मी प्रेमाणी, प्रेमा भील, शांतिबाई, कैलाश बडेरा सहित जनजातीय सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओ ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Post