भगवान की प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना महोत्सव के तहत निकली जलयात्रा।

विनोद पोरवाल May 1, 2022, 2:43 pm Technology

कुकडेश्वर। मनासा तहसील की ग्राम पंचायत फुलपुरा के गांव खड़ी खुर्द (छोटी खड़ी) में धार्मिक महोत्सव के सात दिवसीय आयोजन 1 मई से 7 मई तक 7 दिन से निर्मित होने जा रहा है।

जिसके तहत श्री हनुमान जी के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ कलश समीप ही विराजीत माताजी मंदिर एवं खाकर देव मंदिर पर कलश स्थापना का आयोजन होगा। उक्त जानकारी आयोजक समिति ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में यज्ञाचार्य पंडित व्यंकटेश शास्त्री त्रिमूर्ति नगर घटाबिल्लौद के द्वारा होगी।

इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक पंडित बद्रीलाल जी शर्मा अध्यापक कड़ी खुद के दिशा निर्देशन में सभी धार्मिक आयोजन के तहत श्री देवनारायण जी की कथा का आयोजन कथा वाचक श्री बापुलाल जी धनगर के मुखारविंद से होगी ।

उक्त आयोजन इस प्रकार है, वैशाख शुक्ल पक्ष एकम रविवार को श्री गणेश स्थापना के पूर्व में जल यात्रा का आयोजन छोटे से गांव में धूमधाम और आस्था व उत्साह के निककी गयी जिसमें मंदिर से भव्य जल यात्रा गांव के मुख्य मार्ग से निकाली गयी एवं कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां पर मंडप प्रवेश एवं गणपति स्थापना के साथ अन्य धार्मिक आयोजन हुआ।

इसी कार्यक्रम के तहत वैशाख शुक्ल पक्ष द्वितीया 2 मई को आवाहित देवताओं का पूजन हवन प्रारंभ होगा वैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी शुक्रवार 6 मई को 108 कलशो से अभिषेक व धार्मिक अनुष्ठान के साथ सांय 4 बजे शोभा यात्रा निकाली जावेगी।इसी के तहत वैशाख शुक्ल पक्ष छष्टी शनिवार 7 मई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,कलश स्थापना पुर्णाहुती व महाआरती के साथ प्रसादी होगी। उक्त आयोजन समस्त गांव वासियों के सहयोग से हो रहा है। महायज्ञ समिति एवं समस्त ग्रामवासीयों ने आम जनता व धर्मावलंबियों से अनुरोध किया है कि श्री हनुमान जी मंदिर निर्माण हनुमान जी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा माता जी एवं कालेश्वर दरबार पर कलश स्थापना व देवनारायण जी कथा होगी सभी कार्यों में आप सहयोग प्रदान कर आयोजन का लाभ उठावें।

Related Post