लगातार आरोपो में घिरी नीमच जिले की धामनिया पंचायत, सहायक सचिव पर लगे गम्भीर आरोप मामला भ्रस्टाचार में लिप्त होने का

शानू चौहान April 30, 2022, 9:46 pm Technology

नीमच। अक्सर कहा ये जाता है कि जब गढ़ा भरता है तो वो उफ़न कर बाहर जरूर आता है ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत धामनिया जो कि रोजगार सहायक सचिव को लेकर काफी चर्चा में है और जनता ने दिए जनसुनवाई में सभी आवेदनों में रोजगार सहायक सचिव पर कहि गम्भीर आरोप, जैसे पी एम आवास योजना में पात्र सूची की जगह अपात्र सूची तैयार कर सूचना बोर्ड पर चस्पा कर देना, स्वच्छ भारत अभियान में आई राशि मे गड़बड़ी करना , कोरोना काल में आये राशि को डकार जाना,ओर लोगो से रिश्वत लेकर योजनाओं का लाभ दिलाना, शमशान की भूमि पर अतिक्रमण करना,कपिल धारा योजना में गड़बड़ी करना, मनरेगा तथा नरेगा योजना अपने चहेतों के खाते में राशि डलवा कर निकलवाना, शौचालय के लिए आई राशि का गबन करना, ओर जो रिश्वत नही दे उनको योजनाओं से वंचित कर देना,ओर कोई जब कोई पंचायत में किसी योजना की जानकारी को लेने जाये तो उनको नियमो का हवाला देकर उन्हें योजनाओं से वंचित कर देना, आदि कई गम्भीर आरोप लगे परन्तु अभी तक जनता के हित मे किसी भी प्रकार से कोई कार्रवाई नही हो रही है

और आखिर किसकी क्षरण मिल रही है और तो ओर जनता ने अब गम्भीर आरोप पटवारी के ऊपर भी लगाए है कि जब एक शासकीय कर्मचारी शमशान की भूमि पर अतिक्रमण कर देता है तो क्या पटवारी साहब को नही पता था या फिर अगर पटवारी साहब को पता था तो फिर हटाया क्यो नही या फिर इनकी मिलीभगत हो सकती है और जनता का कहना है यह भी है कि पटवारी साहब के द्वारा केवल उन गरीबो पर ही कारवाही की जाती क्या ? ओर मांग की है कि धामनिया पंचायत में काफी वर्षो से जमे हुए सभी कर्मचारियों को दूसरी जगह स्थान्तरण कर उनकी जगह पंचायत में दूसरे कर्मचारियो की नियुक्ति की जाए।

Related Post