शा.बा.उ.मा.वि. रतनगढ़ में जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा संपन्न, परीक्षा मे कुल 192 छात्र छात्राओं में से 91 छात्र- छात्राएं रहे अनुपस्थित

निर्मल मूंदड़ा April 30, 2022, 5:34 pm Technology

रतनगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हेतु परीक्षा केंद्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ पर कक्षा पांचवी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।

जिसमें उत्तीर्ण होने पर छात्र-छात्राओं की आगे की पढ़ाई, रहने, खाने,पीने का संपूर्ण खर्च केंद्र सरकार वहन करती है। लेकिन उसके बाद भी इसे पालको की उदासीनता या लापरवाही कहे या जागरूकता का अभाव कि रतनगढ़ परीक्षा केंद्र पर नवोदय चयन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं में से लगभग आधे छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में अनुपस्थित रहते हुए परीक्षा देने में अपनी रुचि नहीं दिखाई।

रतनगढ़ केंद्र पर परीक्षा संपन्न कराने के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी बी.के.शुक्ला सीएलओ जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा एवं रतनगढ परीक्षा केंद्र प्रभारी एवं विद्यालय के प्राचार्य नटवरलाल छिपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष परीक्षा केंद्र रतनगढ़ पर दर्ज कुल 192 छात्र- छात्राओं मे से केवल 101 छात्र छात्राएं ही परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए। 91 छात्र-छात्राए अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पर एच.एस.वालिया,भरत भाटी, आशुतोष झरिया, रतनलाल सोलंकी, आर. एल.धाकड आदि के द्वारा संपूर्ण परीक्षा संपन्न करवाई गई। ज्ञात रहे कि नीमच जिले के जावद, नीमच एवं मनासा विकासखंड मे अधिक से अधिक छात्र- छात्राओं को इस परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो सके। इसके लिए शासन द्वारा संपूर्ण नीमच जिले में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

नीमच जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर आज एक साथ नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जावद विकासखंड के परीक्षा केंद्रो जिसमे 03 जावद, 02 सिंगोली, 01 रतनगढ, 01सरवानिया महाराज, 01जनकपुर कुल 08 परीक्षा केन्द्रों पर 2089 छात्र-छात्राओं, नीमच विकासखंड में 04 परीक्षा केंद्रो पर कुल 1621 छात्र- छात्राओं एवं मनासा विकासखंड के परीक्षा केंद्रो जिसमे 08 मनासा,03 कुकडेश्वर,03 रामपुरा कुल 14 परीक्षा केंद्रो पर 2946 छात्र-छात्राओ ने परीक्षा के लिए आवेदन दिये थे।

Related Post