सैफियह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा सर्वश्रेष्ठ, विद्यालय परिवार ने की छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना

निर्मल मूंदड़ा April 30, 2022, 10:47 am Technology

रतनगढ़। स्थानीय सैफियह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ का वर्ष 2021-22 का बोर्ड परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा।

इस वर्ष कक्षा 10 वी की परीक्षा में सम्मिलित हुए कुल 51 छात्र/छात्राओ में से 81% छात्र/छात्राओ ने परीक्षा में उत्तीर्ण होने में सफलता प्राप्त की। जिसमे 32 छात्र/छात्राओ ने प्रथम श्रेणी एवं 09 छात्रा/छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी मे स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से इस वर्ष कक्षा 12 वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए कुल 90 छात्र/छात्राओ मे से 84% छात्र/छात्राओ ने उत्तीर्ण होने में सफलता प्राप्त की।

जिसमे 65 छात्र/छात्राएं प्रथम श्रेणी एवं 10 छात्र/छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी मे उत्तीर्ण होने में सफलता प्राप्त की। कक्षा 10 वीं की परीक्षा में कु.उमेहबी पिता अल्ताफ हुसैन ने 500 मे से 436 अंको के साथ 87.27% अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वही कक्षा 12वी की परीक्षा में वाणिज्य संकाय से कु.प्रितिकुंवर पिता विजयसिंह ने 500 मे से 462 अंकों के साथ 92.4%.अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय से चकि पिता ओंकारलाल ने 500 मे से 458 अंकों के साथ 91.6%.अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य मनोज सोडानी सहित विद्यालय परिवार एवं प्रबंध कमेटी सैफियह हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा उत्तीर्ण हुए सभी छात्र/छात्राओ की शानदार सफलता पर बधाई शुभकामनाए देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post