प्रदेश के मुखिया के पदचिन्हों पर विधायक मारू, कन्या पूजन कर नलखेड़ा में 36.55 लाख के विकास कार्यो का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

Neemuch Headlines April 30, 2022, 9:16 am Technology

मनासा। आज विकास की परिभाषा ही बदल गई, पुर्व की सरकारों में व्यक्ति विशेष या पार्टी के लोगों को देखकर विकास कार्य किया जाता था। आज पार्टी या व्यक्ति विशेष को नहीं देखा जाता। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत भाजपा सरकार काम कर रही है। गरीबों को पीएम आवास मिल रहा है, उनका सपना साकार हुआ। आज पीएम आवास को लेकर जो विसंगतिया आ रही है वो 15 माह की सरकार की देन है जो सर्वे वर्ष 2018-19 में कांग्रेस सरकार में हुए उसी का कारण आज गरीबों को पीएम आवास नहीं मिल रहे हैं। वास्तविक पात्र व्यक्ति को अपात्र कांग्रेस की सरकार के कारण हुए हैं। लेकिन कोई चिंता नही करे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सबकी चिंता है 2024 तक एक भी मकान कच्चा नही रहेगा। जो छूट गए है या पोर्टल के त्रुटि से अपात्र हो गए है उन्हें भी सूची में शामिल कर आवास स्वीकृत किया जाएगा

यह बात विधायक मारू ने नलखेड़ा में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में कही। सांवलिया सेठ की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विधायक मारू व उपस्थित अतिथियों ने कन्या पूजन कर 13.35 लाख की लागत से बनने वाले विधायक सामुदायिक भवन एवं तालाब जीर्णोद्धार मुक्तिधाम के पास लागत 10 लाख का भूमिपूजन किया ल। इस अवसर पर 13.20 लाख की लागत से नलखेड़ा से अचलपुरा की ओर बनी सुदूर सड़क का लोकार्पण भी किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि बगदीराम गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार, दीनदयाल मण्डल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष मुकेश डांगी, जनपद सदस्य सुरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष निर्भयराम राठौर, चारभुजा समिति अध्यक्ष संतोष मालानी, सत्यनारायण मंडवारिया, नरेंद्र मालवीय, पूर्व सरपंच उदयराम धनगर, युवा मोर्चा जिला महामंत्री रवि पाटीदार, मण्डल उपाध्यक्ष पिंटू मोड़, दिलीप धनगर, अर्जुन धनगर आदि मंचासीन थे। इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष निर्भयराम राठौर ने शौचालय भवन निर्माण की मांग की। इस विधायक मारू ने कहा सामुदायिक भवन के साथ स्वच्छता परिसर भी बनेगा। नलखेडा से अचलपुरा रोड का जल्द डामरीकरण किया जाएगा। इसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान रमेशचंद्र पाटीदार, उप सरपंच कमलेश मोड, सचिव भारत सिंह चन्द्रावत, सहायक सचिव कमलसिंह चन्द्रावत, धर्मशाला समिति अध्यक्ष सत्यनारायण राठोर, सुनील शर्मा, विशाल रावत, मांगीलाल गुर्जर, दिनेश कीर, प्रवीण बम्ब सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Post