रतनगढ व जाट में निकली सैन महाराज की जयंती पर भव्य शोभायात्रा, कैबिनेट मंत्री सखलेचा आयोजित भजन संध्या में हुए शामिल

निर्मल मूंदड़ा April 28, 2022, 5:12 pm Technology

रतनगढ़। सेन समाज के आराध्य संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती पर रतनगढ़ एवं जाट मे सेन समाज के द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर रतनगढ़ में श्री गोवर्धन नाथ मंदिर से डीजे व बैंड बाजे की धुन पर सुमधुर भजनों पर नाचते गाते सेन जी महाराज के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा निकाली गई।

इसके पश्चात सभी समाज बंधुओं के द्वारा ग्राम जाट में सेन समाज के राधा कृष्ण मंदिर पर आकर्षक साज सज्जा एवं लाइट डेकोरेशन कर फूलों से सजाया गया। इस अवसर पर मंदिर में पूजा पाठ हवन अभिषेक भी किया गया एवं सायं 4:00 बजे संत शिरोमणि सेन जी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा डीजे व बैंड बाजो के साथ ग्राम जाट के सेन मंदिर से सदर बाजार से प्रारंभ होकर बड़ा मंदिर चौक, चांदनी चौक, माली मोहल्ला, सैन मोहल्ला, धाकड़ मोहल्ले से होती हुई हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में पहुंच कर समाप्त हुई। जहां पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं अतिथियों सहित समाज जनों के द्वारा सेन जी महाराज की पूजा अर्चना आरती के पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भजन संध्या मे प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसंवत बंजारा, मंडल महामंत्री पिंकेश मण्‍डोवरा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, नितेश सेन, अशोक सोनी, राजेंद्र नाहर, जगदीश सुनार, रामकुमार धाकड के आतिथ्य में सेन जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर भजन संध्या की शुरुआत हुई।

सभी अतिथियों का स्वागत नाथूलाल भाटी, विजय भाटी, लखन सैन, बाबुलाल सेन, सत्य नारायण सेन, कैलाश भाटी,मनिष सविता सहित समाज के पदाधिकारीयो द्वारा कुमकुम तिलक एवं केसरिया दुपट्टा पहनाकर किया गया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन के दौरान मंत्री सखलेचा ने बड़ी संख्या में उपस्थित सेन समाज के बंधुओं को सेन जी महाराज की जयंती पर बधाई शुभकामनाए देते हुए उपस्थित समाज के युवाओं से मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर स्‍वरोजगार से जुडने एवं बालक बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आव्‍हान किया।

कार्यक्रम का संचालन मंदिर उत्सव समिति के अध्यक्ष भरत भाटी के द्वारा किया गया।

Related Post