नामदेव कॉलोनी सहित इनको विद्युत विभाग ने दिये नोटिस, कॉलोनी रहवासीयों ने विद्युत विभाग के गेट के बाहर किया प्रदर्शन

Neemuch Headlines April 28, 2022, 10:27 am Technology

कॉलोनी का नाम देकर बेच देते है प्लाट प्रापर्टी ब्रोकर प्लाट, मूलभूत सुविधाओ को लेकर नागरिक होते है परेशान

जावद। बीते जावद के स्टेशन रोड़ स्थित नामदेव कॉलोनी, बावल दरवाजा के पास स्थित कॉलोनी के रहवासीयों को कनेक्शन विच्छेद करने का नोटीस दिया है। विद्युत विभाग का कहना है कि कॉलोनी में विद्युत कनेक्शन के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन करने की जिम्मेदारी कॉलोनाइजर की होती है। लेकिन कई कॉलोनीयों में न तो लाइट के खंभे और न लाइन लगी है। ऐसे में कनेक्शन नहीं दिया जा सकता । जो कॉलोनी अविद्युतीकृत है उनके रहवासीयों को नोटीस दिया है। नोटीस मिलते ही जावद की विभिन्न कॉलोनी रहवासीयों मे रोष व्याप्त है। रहवासीयों का कहना है कि हम पिछले कई वर्षो से कॉलोनी मे निवास करते आ रहे है रोड़ भी बना हुआ है, नगर परिषद ने नल कनेक्शन दिया है, हम नगर परिषद मे टेक्स जमा करते है तो हमे इस प्रकार कनेक्शन विच्छेद करने का नोटिस क्यो दिया गया। कैलाश पीरीया व फारूक ने बताया कि लगभग 60 लोगो को विद्युत विभाग के नोटिस मिलने के बाद कॉलोनी रहवासीयों मे रोश है। विद्युत मंडल ने नोटिस मे 15 दिवस का समय दिया है, हम यहां कई वर्षो से रह रहे है। हमने बकायदा प्लाट खरीदे है, रजिस्ट्री करवाई है, हमे पूर्व मे स्थाई कनेक्शन क्यो दिया गया और अब कनेक्शन विच्छेद करने का नोटिस दिया गया है। बुधवार को कॉलोनी रहवासीयों ने विद्युत मंडल के अधिकारियों से विद्युत कनेक्शन को लेकर दिये गये नोटिस को निरस्त करने को लेकर कार्यालय पंहुचे व प्रदर्शन किया। लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी। इस मौके पर श्याम सुन्दर टैलर, कैलाश पीरीया, सत्यनारायण बघेरवाल, मेवालाल, अनिल पीरीया, दिनेश छीपा, दिलीप सुरागी, ख्वाजा हुसैन, फारूक हुसैन, सलमान हुसैन, शिवलाल नामदेव, शिवनारायण चचेरिया, श्याम परिहार, बुन्दु मेवाफरोश, मो. सलीम, जगदीश छीपा, मनोहर मेवाफरोश, दिलीप पीरीया, भरत पीरीया, हीरालाल लक्षकार, अशोक छीपा, ज्ञानचंद छीपा, फिरोज हुसैन, ज्ञानचंद छीपा, मोहम्मद हुसैन, साबीर हुसैन सहित कॉलोनीवासी उपस्थित थे।

कॉलोनी का नाम देकर बेच देते है प्लाट :-

जावद नगर मे ऐसे कई प्रापर्टी ब्रोकर है जो कॉलोनी का नाम देकर प्लाट बेच देते है और बाद मे मूलभूत सुविधाओ को लेकर नागरिक परेशान होते है। प्लाट व मकान खरीदने वालों को बिजली पानी और सड़क व नाली जैसी बुनियादी सुविधाएं न मिलने से वे परेशान हो रहे हैं।

इनका कहना :-

विभाग के नियमानुसार जावद मे अविद्युतीकृत कॉलोनी मे लोगो को नोटिस दिये गये है। नियमानुसार अवैध कॉलोनियों में स्थाई कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। वैसे जिन कॉलोनियों मे में पहले से कनेक्शन दिया जा चूका है, कंपनी की सर्विस लाइन डली है। वहां कुछ रियायत दी गई है। जहां नए सिरे से सर्विस लाइन डालकर कनेक्शन देना हो, ऐसी अवैध कॉलोनी में फिलहाल स्थायी कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। - अमीत सक्सेना, अधीक्षण यंत्री म.प्र.पं.क्षे.वि.वि.कं. नीमच।

अवैध कॉलोनी के मामले को लेकर तहसीलदार, सीएमओ को जांच के लिऐ लिखा है प्रतिवेदन प्राप्त होते ही नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जो अवैध कॉलोनी है उनके कॉलोनाइजरो से भी जवाब मांगा जायेगा, नियमानुसार कार्यवाही करेंगे

-राजेन्द्रसिंह, एसडीएम जावद।

Related Post