एक के बाद एक कई बंदर अचानक गिरे कुए में फिर वन विभाग को लेना पड़ा एक्शन पढ़े ख़ास खबर

मंगल गोस्वामी April 27, 2022, 8:59 pm Technology

मनासा। वन विभाग भदाना वन क्षेत्र को खबर मिली की ग्राम जूना भदाना के निवासी केसरिमल पिता कनीराम के कुए मै बन्दर गिर गए।

इस खबर के तुरंत पश्चात् वन अमला मोके पर पंहुचा और परिक्षेत्र सहायक अधिकारी परसराम गोगलिया के मार्गदर्शन मे वन मले एवं ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 2 घंटे के प्रयास मे चार जीवित बन्दरो को कुए से बाहरनिकाला गया!

जीवित बन्दर सुरक्षित हालत मे वन क्षेत्र मे छोड दिये गए! इस कार्य मे वन कर्मचारी गोपाल पुरी गोस्वामी, विजय साहू, दिलीप धनगर एवं सुरक्षा श्रमिक एवं ग्रामीणों का सहयोग रहा।

Related Post