मंत्री सखलेचा डीकेन में सेन जंयती पर सेन समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल, जनभागीदारी से सामुदायिक भवन निर्माण की बात कही

प्रदीप जैन April 27, 2022, 6:06 pm Technology

सिंगोली। प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा  बुधवार को जावद प्रवास के दौरान क्षैत्र के डीकेन में सेन समाज द्वारा संत शिरोमणी श्री सेनजी महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस मौके पर जसंवत बंजारा, मुकेश मण्‍डोवरा, श्रवण पाटीदार, सेन समाज के जिला अध्‍यक्ष भरत कुमार सिसौदिया, भरत राठोर एवं सेन समाज के पदाधिकारी एंव बडी संख्‍या में समाजजन उपस्थित थे।

मंत्री सखलेचा ने सेन समाज के उपस्थितजनों को सेन जयंती की शुभकामनाए देते अपने उदबोधन में कहा,कि समाज के सामदायिक भवन निर्माण के लिए जनभागीदारी के तहत राशि स्‍वीकृत की जायेगी।उन्‍होने समाजजनों से सामुदायिक भवन निर्माण के कार्य में जनभागीदारी करने का भी आवाहन किया।

उन्‍होने उपस्थित समाज के युवाओं से मुख्‍यमंत्री उदयम क्रांति योजना का लाभ उठाकर स्‍वरोजगार से जुडने का भी आव्‍हान किया। प्रारम्‍भ में मंत्री सखलेचा ने सेन समाज के आराध्‍य देव संत शिरोमणी श्री सेन जी महाराज के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप् प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया।

सेन समाज के पदाधिकारियों ने समाज की ओर से मंत्री श्री सखलेचा का शॉल-श्रीफल एवं पुष्‍पहार पहनाकर स्‍वागत अभिन्‍नदन किया। इस मौके पर जन-प्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, सेन समाज के पदाधिकारी एंव समाजन उपस्थित थे।

Related Post