श्री खाकरदेव महाराज मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा महोउत्सव 28 अप्रैल से, कलश स्थापना पर भव्य मेले का आयोजन

NEEMUCH HEADLINES April 27, 2022, 5:41 pm Technology

सरवानिया महाराज। नगर में श्री खाकरदेव मंदिर विकास एवं समस्त नागरिकों के तत्वाधान में श्री खाकरदेव जी महाराज के पावन सानिध्य में दो दिवसीय पंच कुंडली रुद्र महायज्ञ श्री परिवार तेजाजी महाराज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना सप्त दिवसीय संगीत में भागवत कथा का आयोजन रखा गया है।

जिसमें कलश यात्रा मंडप प्रवेश दिनांक 28 अप्रैल 2022 गुरुवार को प्रातः 7:15 बजे से जिसमें यज्ञ आचार्य पंडित कुलदीप शर्मा (बागरेड) वाले रहेंगे। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन नगर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय ठोकरे भेरुबावजी चौक नीमच सिंगोली रोड स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में रखा जाएगा जो दिनांक 30.04.2022 शनिवार से दिनांक 6 अप्रैल 2022 शुक्रवार तक रहेगा।

जिसमें कथा का वाचन पंडित घनश्याम दास वैष्णव (बेगू चित्तौड़) के मुखारविंद से कथा का वाचन किया जाएगा। जिसमें कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12:15 से 03:15 बजे तक रहेगा। श्री खाकरदेव महाराज मंदिर परिसर पर दिनांक 6 मई 2022 शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त पर 12:15 बजे मंदिर पर कलश स्थापना एवं वीर तेजाजी महाराज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा शिव परिवार की स्थापना की जाएगी।

कथा स्थल पर भव्य मेला आयोजन किया गया है जिसमें रेट चकरिया झूले आदि लगाए गए हैं। आयोजन समिति ने क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेंने की अपील की है।

Related Post