नशा मुक्ति निवारण व अपराध नियंत्रण हेतु शिविर आयोजित, जीरन टी आई और टीम आमजन से हुई रूबरू

दुर्गाशंकर लाला भट्ट April 26, 2022, 11:07 pm Technology

जीरन। अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26जून (नशा मुक्ति दिवस)को वृहद स्तर पर अपराध नियंत्रण व पुलिस आधुनिकीकरण की कार्ययोजना के संबंध में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के आदेशानुसार जीरन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन गांव गांव में आमजन को जाग्रती लाने हेतु शिविर चलाए जा रहे हैं।

इसी अभियान के तहत पुलिस सहायता केंद्र चीताखेडा प्रभारी सुरेश कुमार सोनी द्वारा मंगलवार की शाम 7:30 बजे गांव के वरिष्ठ वृहद ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस सहायता केंद्र चीताखेडा पर नशा मुक्ति दिवस जाग्रति अभियान की बैठक का आयोजन किया गया है। जीरन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया द्वारा जीरन थाना क्षेत्र के गांव गांव में नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से आम लोगों के बीच पहुंच कर हर आम जनता को समझा रहे हैं कि शराब, बिडी, सिगरेट, तंबाकू, गांजा जैसी हर नशीली वस्तुओं का उपयोग नहीं करें, यह जानलेवा साबित हो रहा है।

जो भी व्यक्ति धुम्रपान का सेवन करते हैं तो परिवारजन नशा मुक्ति केंद्र नीमच में भर्ती करवा सकते हैं और नशे से मुक्त हो सकतें हैं। नशा करके वाहन चलाने से दुर्घटना हो सकती है। इसी अभियान के तहत मंगलवार की शाम 7:30बजे पुलिस सहायता केंद्र चीताखेडा पर नशा मुक्ति जाग्रति अभियान की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सब इंस्पेक्टर शिशुपालसिंह गौड ने उपस्थित ग्रामीणों को नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से शराब, गांजा जैसी धुम्रपान नशा मानव जीवन के लिए बहुत ही घातक है, शराब पिकर वाहन चलाने से दुर्घटना का अंदेशा रहता है।

श्री गौर ने कहा कि दुर्घटनाओं के दौरान लोग मोबाइल पर विडियो बनाते हैं जबकि घायल हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार की आवश्यकता होती हैं। अगर किसी परिवार में कोई भी व्यक्ति नशीली वस्तुओं का सेवन करता है तो उनका नशा छुड़ाए, उसके लिए नीमच नशा मुक्ति केंद्र पर भर्ती करवाए। मौके पर आरक्षक अजीज खां पठान सहित पुलिस सहायता केंद्र चीताखेडा के पुलिस स्टाफ मौजूद था। बैठक में गांव के वरिष्ठ वृहद गणमान्य नागरिक विधायक प्रतिनिधि रजनीश शर्मा, माली समाज अध्यक्ष पटेल नंदराम माली, जैन समाज पूर्व अध्यक्ष व पत्रकार रोशन लाल जैन, अंजुमन कमेटी के सदर सलाउद्दीन शैख, अंजुमन कमेटी के सेकेटरी अजीज मौहम्मद शैख, रामनारायण परमार, लखमीचंद राजोरा, अमजद खान पठान, अनिल साल्वी सुरक्षा समिति अध्यक्ष, पारस दास बैरागी,आंवरीमाताजी मैला समिति अध्यक्ष दशरथ माली, भगत मांगरिया, श्यामसिंह सिसौदिया, धीरज गौराणा सहित कई लोग विशेष रूप से मौजूद थे।

Related Post