कुकड़ेश्वर की सेवाभावी संस्था सेवापर्ण सेवा न्यास द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन, उदयपुर का यह अस्पताल होगा सहयोगी

विनोद पोरवाल April 26, 2022, 2:53 pm Technology

कुकडेश्वर। नगर की सेवाभावी संस्था सेवापर्ण सेवा न्यास कुकड़ेश्वर के तत्वधान में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भीलो का बेदला उदयपुर के तत्वधान में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन कुकडेश्वर, रामपुरा मार्ग स्थित पुलिस थाने के सामने सरस्वती शिशु मंदिर पर आगामी दिनांक 7 मई 2022 शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगाया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए न्यास के ट्रस्टी कमला शंकर सोनी, शिवनारायण आचार्य, वर्दीचंद बुंदिवाल, शांतिलाल जोशी,प्रो, चौधरी, ओम प्रकाश शर्मा, रोडीलाल चौधरी (विधुत) मुन्ना लाल बारीवाला, सुधीर पटवा एडवोकेट ने देते हुए बताया कि चिकित्सा परामर्श शिविर में शिशु रोग, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, त्वचा रोग, हड्डीरोग, हृदय रोग, मस्तिष्क रोग, किडनी रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर के साथ ही नाक कान गला के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा दिया जाएगा।

ब्लड शुगर, ईसीजी जांच की जाएगी सभी पुराने रोग से संबंधित रिपोर्ट साथ लेकर आए उक्त शिविर में पंजीयन के लिए के समय से आधे घंटे पहले शिविर स्थल पर आकर अपना पंजीयन करवायें । उक्त शिविर के लाभार्थी रोड़ी लाल चौधरी विद्युत के सुपुत्र स्वर्गीय श्री गोविंदराम चौधरी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।

Related Post