100 डायल व नागरिकों ने दिया मानवता का संदेश 90 वर्ष के बुजुर्ग को पहुचाया परिजनों के पास

दुर्गाशंकर लाला भट्ट April 25, 2022, 7:30 pm Technology

जीरन। कहीं ना कहीं सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में चलाई जा रही हंड्रेड डायल आपात कालीन सेवा आमजन के लिए कितनी लाभदायक साबित होती है यह वाकिया आज जीरन में देखने को आया है।

बीती रात मल्हारगढ़ की तरफ से एक 90 वर्षीय बुजुर्ग जिनको आंखों से कम दिखता है घर का रास्ता भटक कर नगर परिषद के पास रात भूखे प्यासे बैठे थे रात में जो बुजुर्ग को वहीं पास में रहने वाले पत्रकार दुर्गाशंकर लाला भट्ट ने देखा तो तो बुजुर्ग से पूछा कि इतनी रात यहां क्यों बैठे हो तो बुजुर्ग ने कहा में रास्ता भटक गया हूं मेरे को कम दिखता है और मेरे परिजन कराडिया महाराज में रहते हैं वहां जाना है इस पर रात में उन्हें खाना खिला कर सही जगह बुलाया और सुबह उठ कर कराडिया महाराज अपने परिचित से फोन लगाकर परिजनों से बात करी और हंड्रेड डायल के पायलट मनीष राठौर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल विजय पाल सिंह देवड़ा को उक्त बात की खबर दी।

इस पर हंड्रेड डायल ने तुरंत आकर उनके परिजनों से चर्चा कर उन्हें हंड्रेड डायल में बिठाकर कराडिया महाराज छोड़ा हंड्रेड डायल की स्टाफ द्वारा इस मानविता कार्य में काफी सहयोग होने से नगर की जनता ने धन्यवाद दिया।

Related Post