शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ भागवत कथा पुर्णाहुती हुई, पुरे दिन चला भण्डारा सुखेश्वर महादेव धाम पर

मनोज खाबिया April 23, 2022, 10:04 pm Technology

कुकडेश्वर। मनासा विकासखंड की ग्राम पंचायत खड़ावदा में श्री सुखेश्वर महादेव मंदिर जिर्णोध्दार के पश्चात समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से सात दिवसीय धर्म महोत्सव के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मानस भारती सुश्री अर्पणा नागदा के मुखारविंद से हुआ। इसी क्रम में 21 कुंण्डीय यज्ञ एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ विराट कवि सम्मेलन आदि का आयोजन छोटे से गांव में भव्याति भव्य रूप से हुआ इसी क्रम में वैशाख बुद्धि सप्तमी 23 अप्रैल शनिवार को श्री सुखेश्वर मंदिर में शिव परिवार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत कथा की पूर्णाहुति अवसर पर मनासा तहसील के कई गांव से समाजसेवी राजनेता एवं मनासा तहसील के पूर्व विधायक व काबीना मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा व कई कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा नेता भाजपा कार्यकर्ताओं, शासकीय कर्मचारी, धर्मावलंबियों ने शिरकत की उक्त अवसर पर गांव वासियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया भागवत कथा की पूर्णाहुति एवं 21 कुण्डी यज्ञ की पूर्णाहुति व महा आरती के पश्चात गांव खड़ावदा में महादेव जी का प्रसाद व पूरे दिन महा प्रसादी भंडारे का आयोजन चलता रहा खड़ावदा ग्रामवासियों एवं सुखेश्वर महादेव जी भागवत कथा समिति द्वारा भव्याति भव्य धार्मिक आयोजन रखा जिसमें नित्य सैकड़ों लोगों के साथ ही पूर्णाहुति पर हजारों की संख्या में धर्मावलंबियों ने भाग लेकर धर्म लाभ लिया।

Related Post