रमजान के मुबारक मौके पर रोजा इफ्तार का सामूहिक प्रोग्राम हुआ

हबीब राही April 22, 2022, 9:02 pm Technology

जावद। रमजान के मुबारक मौके पर जावद में नीमच दरवाजा मस्जिद में 20 वे रोजे के मौके पर शुक्रवार को सैय्यद अब्दुल सत्तार एवं हाजी अमजद मेवाफरोश ने मुस्लिम समाजजनों के रोजा खुलवाया।  

मिली जानकारी के अनुसार विगत दो साल से नगर में रोजा इफ्तार का प्रोग्राम कोरोना एवं लॉक डाउन की वजह से नही हो पा रहा था। इस वर्ष भारत मे कोरोना की रफ्तार ना कि बराबर है सरकार ने कोरोना की सभी गाइडलाइन को हटा दिया है, अब नागरिक कई आयोजन बिना रोक टोक के कर सकते है। हाजी अमजद मेवाफरोश ने बताया कि 22 अप्रैल को 20वे रोजे के अवसर पर रोजा इफ्तार का आयोजन सैय्यद अब्दुल सत्तार एवं हाजी अमजद हुसैन मेवाफरोश के द्वारा खुलवाया गया। हाफिज समीर हुसैन ने देश में अमन बना रहे इसके लिए दुआएं भी मांगी गई बड़ी संख्या में इस आयोजन में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल रहे। बाद नमाज़ मगरिब के भोजन का प्रोग्राम भी किया गया। उक्त जानकारी हबीब राही द्वारा दी गई।

Related Post