कुकडेश्वर। विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही व अनदेखी के चलते इस भीषण गर्मी व हवा चलने से तारों के आपस में टकराने से शार्ट सर्किट हो रहें। विभाग द्वारा पूरे वर्ष मेंटेनेंस नहीं करने से बार-बार विद्युत तारों के टकराने से शॉर्ट सर्किट से किसानों को नुकसान होता व खेत में रखा अनाज व घास फूस जल रहे हैं, लेकिन विभाग कि अनदेखी से कभी भी जनधन की हानि हो सकती है। ऐसा ही वाक्या विगत दिनों कुकड़ेश्वर नई आबादी से उदा खेड़ा हनुमान मंदिर के बीच विगत 10 से 15 रोज पूर्व शॉर्ट सर्किट से एक गरीब किसान बाबुगिर गोस्वामी के खेत में से निकल रहे विद्युत तारों के आपस में टकराए से हुए शॉर्ट सर्किट से किसान के खेत में रखा है गेहूं जल गए वह तो भगवान का शुक्र है कि कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि किसान के परिजन व आसपास के किसान एकत्रित होकर तत्काल आग पर काबू पाया जिससे करीबन एक बीघा के गेहूं जल गए। इतने पर भी विधुत विभाग की नींद नहीं खुली एवं दिनांक 21 अप्रैल 2022 को दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच चली हवा के कारण आपस में तारो के टकराने से शार्ट सर्किट हुआ एवं खेत में रखी घास जल गई इसी के समीप किसान की झोपड़ी व पशु भी थे, साथ ही किसान के परिजन भी खेत पर काम कर रहे थे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई उक्त संबंध में किसान द्वारा विभाग को बार बार कहने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से आए दिन ऐसी घटना सामने आ रही हैं। ऐसा कई जगहों पर झुलते तार वह खुल्ली डिपी दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही है।अगर विभाग ने तत्काल ध्यान नहीं दिया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।