सेन समाज के आराध्य देव कि 722 वीं जयंती 27 अप्रैल को

NEEMUCH HEADLINES April 21, 2022, 7:35 pm Technology

नीमच। जिला सेन समाज नीमच के तत्वावधान में सेन समाज के आराध्य सेन महाराज की 722 वीं जयंती 27 अप्रैल बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी।

उक्त जानकारी देते हुए सेन जयंती के अध्यक्ष महेश सोनगरा ने बताया कि 27 अप्रैल को प्रातः 9 बजे वाहन रैली का आयोजन रखा गया है जो सेन वाटिका, स्कीम नं 34 से प्रारंभ होकर सेन सर्कल होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री नारायणी धाम पर विसर्जित होगी। सायं 7 बजे नीमच सिटी रोड कल्याणेश्वर महादेव पर भजन संध्या एवं भोजन प्रसादी कार्यक्रम सभी सेन बंधु परिवार के साथ समाज के वरिष्ठ सदस्यों के सानिध्य में होगा। इस दिन सेन समाज के सभी प्रतिष्ठान, सैलून का पूर्णतः अवकाश रहेगा।

Related Post