Latest News

जावद क्षेत्र के 1.47 हजार लोगों का नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण सम्‍पन्‍न

Neemuch Headlines April 17, 2022, 7:27 pm Technology

नीमच। नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा क्षेत्र के लोगों को जन सुलभ व निशुल्क स्वास्थ्य सेवाये उपलब्ध करवाने के लिए क्षेत्र के 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ईसीजी, खून की जांच, सीबीसी, एक्सरे, बोन डेंसिटी जांच, सोनोग्राफी, हार्ट की जांच, किडनी की जांच इस प्रकार की समस्त जांचें जिनके लिए एक बार जांच में सामान्यत: 5 हजार से 15 हजार रूपये तक का खर्चे आता है। इस प्रकार की समस्त जांचें मन्त्री सखलेचा द्वारा आत्मनिर्भर भारत,स्वस्थ जावद की पहल के तहत नि:शुल्‍क करवाई गई है। विकासखण्‍ड चिकित्‍सा अधिकारी (बीएमओ) जावद डॉ.राजेशसिह मीणा ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया कि, इस अभियान के तहत सिविल हॉस्पिटल जावद , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली एवं 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अत्याधुनिक डिजिटल मशीनों द्वारा सभी आमजनों की स्वास्थ्य जांच, ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में प्रत्येक परिवार तक आशा, आंगनवाड़ी के माध्यम से पहुंच कर ग्राम स्तर एवं वार्ड स्तर पर जांच शिविर लगवाए जाकर करवाई गई है। क्षेत्र के 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए एक लाख 47 हजार लोगों का नि:शुल्‍क स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर, स्‍वास्‍थ्‍य जांच का डाटा डिजिटल ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपलोड करवाया गया है और सभी नागरिकों को जांच रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जा रही है, इसके साथ ही मंत्री सखलेचा द्वारा जांच के दौरान गंभीर चिन्हित रोगियों को आयुष्मान भारत, निरामयम, योजना के अंतर्गत इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, बड़ौदा, नीमच आदि स्थानों पर निशुल्क सर्जरी एवं उपचार करवाया जा रहा है। जावद ब्लाक का हर व्यक्ति स्वस्थ रहे और किसी भी प्रकार से बीमार होने पर इलाज के लिए भटकने के बजाए शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओ में पहुंच कर, सभी स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क करवाएं एवं निशुल्क उपचार प्राप्त करें, ऐसी व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की गई है।

इस प्रकार यह व्यवस्था अपने आप में एक अनूठी पहल हैं । जावद विकासखंड के सभी नागरिक मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं प्राप्त कर रहे है और मंत्री श्री सखलेचा का आभार व्यक्त करते है, कि शासन की योजनाओ का समुचित लाभ उन्‍हें मिल रहा है। मंत्री सखलेचा द्वारा नि:शुल्‍क हेल्‍थ चेकअप के लिए चलाया गया यह अभियान पं.दीनदयाल उपाध्‍याय के समाज के अंतिम पंक्ति के व्‍यक्ति को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं मुहैया कराने का सपना मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के विशेष प्रयासों से जावद क्षेत्र में साकार हो रहा है।

Related Post