Latest News

भव्य चल समारोह एवं धर्म सभा के साथ महाआरती व भण्डारा हुआ खेड़ा पति हनुमान मंदिर पर।

विनोद पोरवाल April 17, 2022, 10:39 am Technology

कुकडेश्वर। नगर के वीर खेड़ापति हनुमान मंदिर चौधरी मोहल्ला स्थित प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती के पावन अवसर पर भव्याति भव्य आयोजनों के साथ हनुमान जयंती मनाई गयी।

श्री वीर खेड़ापति हनुमान जन्मोत्सव, जिर्णोद्धार समिति व नगर के हिंदू समाज द्वारा हनुमान मंदिर पर प्रातः अभिषेक चोला श्रृंगार करने के पश्चात भव्य संगीत मय सुंदरकांड और हवन के साथ महा आरती पश्चात चौधरी मोहल्ले से भव्य भगवा चल समारोह प्रारंभ हुआ। चल समारोह में बैंड बाजे ढोल धमाकों के साथ अखाड़ों के करतब व साध्वी अर्पणा जी नागदा साथ थी चल समारोह के आगे आगे भगवा ध्वज लिए घुड़सवार भगवा ध्वज भगवा वेशभूषा में युवा और युवतियां जय श्रीराम के नारों के साथ नाचते गाते चल रहे थे।

इसी के साथ श्री राम हनुमान जी की पालकी श्री राम हनुमान की झांकी थी। चौधरी मोहल्ले से तमोली चौक सदर बाजार नीम चौक पटवा चौक मुखर्जी चौक बस स्टैंड पहुंची जहां पर नीम चौक मुखर्जी चौक एवं बस स्टैंड पर अखाड़ों का आकर्षक करतब दिखाया गया बस स्टैंड पर अर्पणा नागदा के मुखारविंद से भव्य धर्म सभा का आयोजन हुआ चल समारोह बस स्टैंड से ब्राह्मण मोहल्ला लोहार मोहल्ला श्री राम मंदिर चंपा चौक रंगारा चौक से होते हुए चौधरी मोहल्ले पहुंचा जहां पर भव्य महाआरती व प्रसाद वितरण के पश्चात तमोली धर्मशाला में भव्य भंडारा प्रारंभ हुआ।

श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हनुमान जन्म उत्सव समिति के साथ ही एसडीएम पवन बारिया, एसडीओपी संजीव मुले के दिशा निर्देशन में नायब तहसीलदार मुकेश निगम, थाना प्रभारी संदीप तोमर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण गंगवाल सेन व नगर परिषद पुलिस विभाग, राजस्व विभाग की पूरी टीम पूरे कार्यक्रम में साथ रहे वहीं नगर के श्री राम हनुमान भक्त साथ में रहे आयोजक समिति के सदस्य आदि ने नगर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चल समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाला। इसी प्रकार नगर के सभी हनुमान मंदिरों पर पूजा अर्चना महा आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम प्रातः से देर रात तक चलता रहेगा।

Related Post