Latest News

सिंगोली नगर मे हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया, रामभक्त हनुमान के मंदिरो पर हुई विशेष साज सज्जा और लगाया छप्पन भोग

प्रदीप जैन April 17, 2022, 8:15 am Technology

सिंगोली। सिंगोली नगर मे हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। नगर के सभी हनुमान मंदिरो पर इस वर्ष विशेष साज सज्जा कर मंदिरो को सजाया गया।

ज्ञात रहे विगत दो वर्षो मे कोराना के कारण पर्व उत्सव नही मन पाने के कारण लोगो मे निराशा रही थी परन्तु इस वर्ष ईश्वर की कृपा से सभी पर्व ओर उत्सव जबरदस्त उत्साह और उमंग के साथ मनाये जा रहे है। नगर मे हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सबसे पुराने ओर प्राचीन संकटमोचन बारी वाले बालाजी मंदिर पर अखण्ड रामायण पाठ हवन पूजा के साथ ही भक्तो ने ढोल ढ़माके के साथ हनुमान जी महाराज को छप्पन भोग लगाया वही किलेश्वर बालाजी एव वार्ड नंबर 14 वाले हनुमान मंदिर पर भक्तो ने विशेष सजावट के साथ पूजा अर्चना की, नगर के प्रसिद्ध बजरंग व्यायाम शाला वाले बालाजी मंदिर पर भी जोरदार सजावट के साथ ही सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया और बजरंग व्यायाम शाला के कलाकारो एवं भक्तो ने नगर मे भव्य शौभायात्रा निकाली जो शाम 6-30 बजे बजरंग व्यायाम शाला से आरंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए किलेश्वर बालाजी पहुंची।

जहां महाआरती की गई और प्रसादी वितरण के बाद समापन हुआ। वही देव तलाई वाले बालाजी जहां विगत डेढ़ वर्ष से अखण्ड रामायण का पाठ चल रहा है। वहां पर भी जबरदस्त सजावट के साथ पुरे मंदिर को सजाया गया ओर हनुमान जी महाराज का जोरदार श्रृंगार किया साथ ही रात्री मे संगीतमय सुन्दरकाण्ड के 251 पाठ का भव्य आयोजन हुआ जिसमे रावतभाटा से संगीत कलाकार कुशाल राठौर और सिंगोली के कलाकार मुकेश माहेश्वरी ने संगीतमय सुन्दरकाण्ड और भजनो से जबरदस्त भक्ती का रंग जमाया।

भक्तो ने हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना करते हुए देश वासियो को आदी व्यादी और परेशानी से दुर रखते हुए रक्षा करने की प्रार्थना की।

प्रशासन रहा चाक-चौबंद, कानून व्यवस्था रही माकुल:-

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन पुरी तरह सक्रिय देखा गया स्थानीय प्रशासन के तहसीलदार देवेन्द्र सिंह कछावा, थाना प्रभारी आर सी दांगी, कस्बा पटवारी सुरेंद्र सिंह चुण्डावत, नगर परिषद सीएमओ अब्दुल रऊफ खान, सहित राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर परिषद कर्मचारी पुरी तरह चाक-चौबंद देखे गए और कानून व्यवस्था को दिनभर माकुल बनाए रखा।

Related Post