Latest News

श्री वसुपूज्य स्वामी जैन मंदिर धर्म ध्वजा महोत्सव 17 से 19 तक

NEEMUCH HEADLINES April 16, 2022, 5:17 pm Technology

नीमच। इंदिरा नगर स्थित श्री वासुपूज्य स्वामी मंदिर के धार्मिक ध्वजा महोत्सव के उपलक्ष्य में साध्वी धैर्य निधिमहाराज साहबआदि ठाणा 8 का श्री वासुपूज्य मंदिर इंदिरा नगर नीमच में 17 अप्रैल को सुबह 7बजे मंगल प्रवेश होगा। उसके बादमंदिर ध्वजा महोत्सव कार्यक्रम 17 से 19 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे आयोजित होगा जिसमें साध्वी धेर्य निधि जी महाराज साहब के अमृत प्रवचन भी होंगे। जैन आराधना भवन इंदिरा नगर से प्रातः 8.30बजे प्रारंभ होगा।

जुलुस जैन आराधना भवन से इंद्रा नगर कॉलोनी मुख्य मार्ग , स्थित श्री वासुपूज्य स्वामी मंदिर पर पहुंचेगा। वहां पर श्री वासुपूज्य स्वामी मंदिर परध्वजा पूजन भक्ति का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण मेंआयोजित किया जाएगा। श्री संघ अध्यक्ष चंद्र राज कोटी फोडा ने बताया कि जुलूस में बैंड बाजो पर भजन की स्वर लहरियां बिखरेगी।

परिवार के सदस्य मंदिर कलश की धर्म ध्वजा शिरोधार्य किए चलायमान होंगे। कार्यक्रम में वासुपूज्य की प्रतिमा के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं समाज जनों द्वारा किया जाएगा। मंदिर के शिखर कलश पर परिवार के सदस्यों द्वारा स्वर्ण कलश का जलाभिषेक कर कुमकुम से स्वास्तिक का अंकन किया जाएगा तथा शिखर पर गुलाब के पुष्प की माल्यार्पण किया जाएगा और पूजा अर्चना के साथ पुराने ध्वज को उतारा जाएगा और नए धर्मध्वजा को चढ़ाया जाएगा।

पाठ पर अक्षत स्वास्तिक रांगोली सजाई जाएगी। मंत्र उच्चारण करते हुए पूजा की जाएगी। जिसमें समाज जन उत्साह के साथ भाग लेंगे। मंदिर पर ध्वजा पूजा महोत्सव के बाद श्रद्धालु भक्त साध्वी धैर्य निधी महाराज श्री के सानिध्य में जुलूस के रूप में मंदिर पर पहुंचेंगे जहां भक्ति पंडाल में आयोजित धर्मसभा मैं उपस्थित जनसमूह को संबोधित साध्वी जी महाराज साहब करेंगे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र उच्चारण से किया जाएगा। चर्तुविद संघ सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहेंगे। अक्षत स्वास्तिक रांगोली सजाकर साधु साधुवीयों कीअगवानी की जाएगी। वासुपूज्य स्वामी मंदिर पर धर्म ध्वजा चढ़ाने के लाभार्थी परिवार के चंचल गुंजल आदि होंगे।

Related Post