Latest News

कृष्णाज ग्रुप का निशुल्क चिकित्सा परामर्श व ब्लड टेस्ट शिविर संपन्न, 200 से अधिक हुए लाभान्वित

NEEMUCH HEADLINES April 14, 2022, 10:12 pm Technology

नीमच। यादव समाज के अग्रणी समाजसेवी संस्था कृष्णाज ग्रुप द्वारा आज संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन श्री सत्यनारायण मंदिर यादव मंडी मूलचंद मार्ग नीमच कैंट पर संपन्न हुआ।

जानकारी देते हुए कृष्णाज ग्रुप के संजय यादव ने बताया कि शिविर में 200 से अधिक समाज जन लाभान्वित हुए, जिसके तहत समाज जन का चिकित्सा परामर्श, ब्लड प्रेशर टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट, ब्लड ग्रुप टेस्ट व शुगर टेस्ट पूर्णतः निशुल्क किया गया, मौके पर मौजूद कुछ सामान्य दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई।

शिविर में अंचल के प्रख्यात वधवा हॉस्पिटल के डॉ. स्वप्निल वधवा ( M.B.B.S , M.S, FMAS व श्री अन्नपूर्णा सेवा न्यास एंव सुविधा डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉ अमित जैन (M.B.B.S) ने का चिकित्सा परामर्श प्राप्त हुआ, साथ ही सुविधा डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉ धीरेंद्र व्यास की ओर से शुगर टेस्ट, ब्लड ग्रुप टेस्ट व हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाए गए। शिविर का शुभारंभ सुबह 8:30 बजे हुआ डॉ स्वप्निल वधवा, डॉ अमित जैन, यादव समाज के वरिष्ठ चंदन सिंह हरित व संजय यादव ने सबसे पहले भगवान श्री सत्यनारायण, राधे कृष्णा, मां दुर्गा, भोले बाबा और बालाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया पश्चात मंदिर परिसर में ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

पूजा अर्चना के पश्चात डॉक्टरों का श्री कृष्ण रूपी दुपट्टे से अभिनंदन किया गया। शिविर में डॉ अंबेडकर कॉलोनी, यादव मंडी, नई आबादी, ग्वालटोली व बघाना क्षेत्र के यादव समाज जनों ने अपना चिकित्सा परीक्षण करवाया । शिविर में सबसे कम उम्र की 7 वर्षीय बालिका और सबसे अधिक 92 वर्षीय वृद्धा ने अपनी जांच एवं चिकित्सा परामर्श करवाया शिविर दोपहर करीब 1:00 बजे तक चला, समापन के समय पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन शिविर में पहुंचे जिनके साथ भाजपा के मंडल पदाधिकारी मुकेश सिसोदिया व रूपेंद्र लोक्स ने बाबा साहब की चित्र पर माल्यार्पण किया पश्चात साफा पहनाकर डॉक्टरो का अभिनंदन किया ।

इस दौरान कृष्णाज ग्रुप के संजय यादव, सुधीर सागर, पुष्कर सिंह चौहान, अंकित जाजोरिया, सूरज खुआर, मोहित प्लास, भास्कर मौर्य, रितेश जयंत, प्रीतम सागर, दिनेश सागर, विकास भरंग, भास्कर मौर्य अमन भरंग, विशाल व्यास सहित कई कृष्णाज भाई मौजूद रहे ।

Related Post