शार्ट सर्किट से लगी खेत में आग 12 बीघा की फसल जलकर ख़ाक, पूर्व विधायक चावला मोके पर

मंगल गोस्वामी April 14, 2022, 8:59 pm Technology

मनासा। कुकड़ेश्वर के तीन किसानो के खेत पर बिजली के तारो में हुये शार्ट सर्किट से 12 बीघा से अधिक मे खड़े व कटे हुये गेंहू जलकर हुये ख़ाक मनासा से फायर ब्रिगेड पहुची मोके पर।

पूर्व विधायक कैलाश चावला भाजपा जिला महामंत्री राजेश लढ़ा भी मौके पर पहुचे व अधिकारियों को फोन लगाकर बताया की किसानों को हुये नुकसान का आंकलन कर तत्काल प्रभाव से क्षति पूर्ती की जाये।

बुधवार को कुकड़ेश्वर के संजय आचार्य, पृथ्वीराज मालवीय, कमल मालवीय, ने बताया की हमारे खेत मे गेंहू की कटाई का कार्य चलरहा था की खेत के ऊपर से निकलने वाले बिजली के तारो मे शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी। जिससे लगभग 12, 13 बीघा के अंदर कटे हुये व खड़े गेंहू पूरी तरह से जलकर खाक हो गये आग लगने की सूचना दी गई जिसपर मनासा व कुकड़ेश्वर की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुची ओर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक इन किसानो की गेहूं की फसल पूरी तरह से जल कर खाक हो गई।

जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक कैलाश चावला भाजपा जिला महामंत्री राजेश लढ़ा मौके पर पहुचे व अधिकारियो से फोन पर चर्चा कर किसानो को हुये नुकसान का आंकलन तत्काल प्रभाव से कर क्षतिपूर्ति करने का कहा गया।

Related Post