Latest News

श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना ने बढ़ाया मदद का हाथ,  कोविड मरीजों के लिये ट्रामा सेंटर में हॉस्पिटल बेड भेंट किये  

Neemuch headlines May 2, 2021, 7:21 am Technology

नीमच। कोरोना महामारी के दौरान श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना ने मदद का हाथ बढाते हुए संगठन की और से योगदान करने का संकल्प किया. इसी के तहत श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर स्थित कोवीड वार्ड में मरीजों के लिये हॉस्पिटल बेड भेंट किये गये. सर्वविदित है की दिन-प्रतिदिन कोवीड मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में चिकित्सा उपकरणों के साथ ही संसाधनों की भारी आवश्यकता होगी. कलेक्टर मयंक अग्रवाल की प्रेरणा से "श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना" जिलाध्यक्ष गिरीराज सिंह रूपपुरा ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कोवीड मरीजों के लिये 10  स्टेनलेस स्टील हॉस्पिटल बेड (पलंग) का योगदान किया.  शनिवार शाम करणी सेनिक  ये बेड लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहाँ सीवील सर्जन डॉ. बी एल रावत, डॉ. मनीष यादव. व डॉ. सम्यक गांधी की उपस्थिती में यह बेड असेम्बल करवाये गये. डॉ. बी एल रावत द्वारा जनहित में श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के इस कदम का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया. करणी सेना जिलाध्यक्ष गिरिराज सिंह रुपपुरा ने बताया की कोरोना काल में आपदा के वक्त हमारी और से यह छोटा सा योगदान है. हमारा प्रयास रहेगा की शीघ्र ही हम संगठन स्तर पर आगे भी आवश्यकतानुसार हर प्रकार से मदद करने की योजना बना रहे हैं. इस अवसर पर चेतन सिंह बसेड़ी भाटी, प्रवीण सिंह बावल, उमा कुंवर शक्तावत, हिरेंद्र सिंह महागढ़, लोकेंद्र सैंह खेड़्ली, युवराज सिंह,विजय सिंह सिसोदिया, राजेन्द्र सिंह व कपिल सिंह चौहान उपस्थित रहे।

Related Post