Latest News

दीक्षित परिवार के सानिध्य में होगा 4 जनवरी से भागवत कथा का रामपुरा नगर में भव्य आयोजन

Neemuch headlines December 29, 2025, 6:06 pm Technology

रामपुरा ।श्रीमती रामकिशोरी बाई एवं दीक्षित परिवार के तत्वावधान में रामपुरा नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर दीक्षित मोहल्ला के जोशी विहार परिसर मे 4 जनवरी से से 10 जनवरी 2026 तक भव्य श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सात दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव में पधारे प्रख्यात कथा वाचक गोविंद जी उपाध्याय नरसीह मंदिर मनासा वाले प्रतिदिन अपराह्न 1.30 बजे से श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे। आयोजन के संबंध में दीक्षित परिवार के राजेश जी दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद् भागवत कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि मानव जीवन को सत्य, धर्म और भक्ति के मार्ग पर अग्रसर करने वाला दिव्य माध्यम है।

भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति के अंतर्मन में संस्कारों का विकास होता है और समाज में सकारात्मक सोच, सद्भाव एवं नैतिक मूल्यों की स्थापना होती है। उन्होंने बताया कि भागवत महापुराण का आयोजन दीक्षित परिवार सहित रामपुरा के लिए अत्यंत पुण्यदायी है और यह आयोजन नगरवासियों को आध्यात्मिक रूप से जोड़ने का कार्य करेगा।

भव्य आयोजन को सफल बनाने में दीक्षित परिवार में व्यापक स्तर पर तैयारी की है वही 4 तारीख को जगदीश मंदिर से विशाल कलश यात्रा का आयोजन दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ होगा जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ आयोजन स्थल पर समाप्त होकर भागवत कथा में तब्दील होगा

Related Post