Latest News

सरवानिया महाराज के मिडिल स्कूल परिसर मे नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में भारी तोड़फोड़ से शासन को लाखो का नुकसान

अनिल लक्षकार December 29, 2025, 6:02 pm Technology

सरवानिया महाराज। नगर के मुख्य मार्ग नीमच-सिंगोली रोड पर स्थित मिडिल स्कूल परिसर में आम जनता की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा लाखो रूपए खर्च कर एक नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण करवाया गया ओर अभी हालत ऐसे है की लोकार्पण होने से पहले ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भवन के चारो तरफ बनी खिड़कियों पर लगे कांच व पाइप लाइनों को बड़ी बेरहमी से तोड़फोड़ दिया गया, जिससे शासन को लाखो रुपए का नुकसान हुआ है। मौके पर यथा स्थिति देखने अनुसार नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा तोडा गया, क्योंकि परिसर के आस पास शराब की कई खाली बोतलें, ग्लासे तथा कई अन्य वस्तुये पाई गई जो भी जांच का विषय है।

ग्रामीणों से चर्चा मे बताया जा रहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की हटधर्मीता तथा नगरवासियों की सहमति के बिना यह नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन जो पूर्व मे मुख्य मार्ग नीमच सिंगोली रोड पर स्थित होकर वहां वर्तमान तक संचालित है लेकिन उसको वहां से हटाकर संचालित मिडिल स्कूल परिसर के बीच मे निर्माण कर दिया गया, जो अब यह बन कर तेयार हो चुका लेकिन लोकार्पण होने से पहले चारो तरफ से कुछ शरारती तत्वों की वजह से खंडहर सा दिखने लगा वही इस परिसर के चारों ओर शराब की बोतल के कांच के टुकड़े बिखरे पड़े हुए है जो इस बात को बयां कर रहे हैं कि वहां रोजाना शराबियों की महफिल लगी रहती है और शायद इसी कारण उक्त परिसर में नवनिर्मित अस्पताल की यह दुर्दशा हुई है इस अस्पताल में यदि फिर से कांच, खिड़कियां तथा पाईप लाइन को पुन: ठीक किया जाता है तो कही न कही शासन को बे वजह लाखों रुपए का नुकसान होना तय है।

एक तरफ तो जावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा लगातार प्रयास कर रहे है की जावद की नगर परिषदों में स्वास्थ्य व शिक्षा सबसे बेहतर हो, इसके लिए वह लाखों करोड़ों रुपए की सौगात परिषदों को दे रहे है बावजूद इसके जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते लोकार्पण से पहले ही नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र भवन बदहाल स्थिति में दिखाई दे रहा है अब देखना यह है की स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इस पूरे मामले का निरीक्षण कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे या नहीं। बिल्डिंग निर्माणकर्ता द्वारा उक्त नवनिर्मित अस्पताल भवन को बनने के बाद अगस्त में ही बीएमओ को सुपुर्द कर दिया गया है, लेकिन वहां अभी तक अस्पताल चालू नही किया।

Related Post