Latest News

धामनिया में सड़क सुरक्षा की मांग—एक्टिजन क्लब के विद्यार्थियो ने ग्राम पंचायत से की गतिरोधक की मांग, मिला आश्वासन

अनिल लक्षकार December 29, 2025, 6:08 pm Technology

सरवानिया महाराज। देश अपनाए सहयोग फाउंडेशन के अंतर्गत चलाए जा रहे एक्टिजन क्लब कार्यक्रम के तहत प्रति माह आयोजित गतिविधियों के क्रम में नीमच जिले के जिला शिक्षा अधिकारी मांगरिया के मार्गदर्शन, संस्था की इंगेजमेंट ऑफिसर आरजू शर्मा तथा ब्लॉक कॉर्डिनेटर अजय सेन के सहयोग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामनिया में कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों के साथ एक्टिजन क्लब का गठन किया गया।

निरंतर आयोजित गतिविधियों में मॉक चुनाव से लोकतांत्रिक मूल्य, कर्तव्यनिष्ठा, राष्ट्र व समाज के प्रति उत्तरदायित्व तथा नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता के प्रभाव से विद्यार्थियों में सक्रिय नागरिकता का भाव विकसित हुआ। इसी कड़ी में विद्यालय के बाहर से गुजरने वाले अनियंत्रित रफ्तार के वाहनों से उत्पन्न खतरे को देखते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के लिए गतिरोधक (स्पीड ब्रेकर) लगाने की मांग उठाई। एक्टिजन क्लब अध्यक्ष दीक्षित नागदा, उपाध्यक्ष वर्षा रावत तथा सदस्य गुंजिता पाटीदार, कल्पना नागदा, अंजली बेरागी, चेष्टा रावत, विशाल बंजारा सहित अन्य छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य कमल अहिर एवं एक्टिजन क्लब प्रभारी शिक्षक सुरेश राठौर के मार्गदर्शन में पंचायत सचिव को मांग पत्र सौंपा। छात्रों की पहल की सराहना करते हुए पंचायत सचिव ने इस मांग को अत्यंत आवश्यक बताया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक नरेंद्र कारपेंटर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक्टिजन क्लब की गतिविधियों से विद्यार्थियों में जागरूकता, जिम्मेदारी और सक्रिय भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जिसका जीवंत उदाहरण यह पहल है।

Related Post