Latest News

कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में दिव्‍यांग बालिका कीर्ती को दिलाई 15 हजार रूपये की उपचार सहायता कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 94 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines December 30, 2025, 3:58 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए 94 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने बंगला नम्‍बर 59 निवासी राजपाल के आवेदन पर उसकी दिव्‍यांग बेटी कीर्ती के उपचार के लिए रेडक्रास नीमच से 15 हजार रूपये की तत्‍कालिक आर्थिक सहायता प्रदान करने के रेडक्रास प्रभारी को निर्देश दिए है। जनसुनवाई में झांझरवाड़ा निवासी वृ‍द्ध सत्‍यनारायण सालवी ने अपने मकान पर बेटी, दामाद द्वारा कब्‍जा कर घर से निकाल देने पर मकान का कब्‍जा दिलाने के आवेदन पर कलेक्‍टर ने एसडीएम नीमच को भरण पोषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करनेऔर वृ‍द्ध सत्‍यनारायण की मदद करने के निर्देश दिए है।

जनसुनवाई में आमलीचक जावद की बनास बाई बंजारा ने वाल की बीमारी के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने का आवेदन दिया। इस पर कलेक्‍टर ने बनास बाई को रेडक्रास नीमच से 10 हजार रूपये की तत्‍कालिक आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश रेडक्रास प्रभारी अधिकारी को दिए है। जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने बत्‍तीसडा की कलुबाई पति रामलाल रावत के आवेदन पर ग्राम बत्‍तीसडा की उसकी कृषि भूमि 80 आरी पर नन्‍दलाल नायक निवासी सेमली इस्‍तमुरार द्वारा किया गया अवैध कब्‍जा हटाकर, जमीन का कब्‍जा दिलाने के निर्देश एसडीएम मनासा को दिए है। जनसुनवाई में सरवानिया महाराज के भेरूलाल, नीमच की रेहमत बाई, ग्‍वालटोली के गंगाराम, नीमच की गीताबाई, रायसिंगपुरा के भारतसिह, सुवाखेडा के मांगीलाल, रामपुरा की मांगीबाई, पिपलिया सिंघडिया के बालचंद, बाणदा के लाभचंद, मनासा के गजराज सिह, स्‍टेशन रोड नीमच की विमला देवी, अरनिया कुमार की श्‍यामुबाई, नीमच के पवन सैनी, खेडा बांगरेड के गेंदमल, ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह रानपुर के अखिलेश कुमार, वादपुर के कुलदीप, गिरदौडा के किशनसिह, बामनबर्डी की संगीताबाई, कोटडी इस्‍तमुरार के नरेन्‍द्र कुमार, किशनपुरा के शिवलाल, तलाउ के रामलाल, नीमच सिटी के मदनलाल, कुंदवासा के रतनलाल, जमुनिया कलां के कैलाशचंद्र, पिपलिया व्‍यास के दिनेश, मालिया के नारायण सिह , कचौली के जाकिर हुसैन, पिपलिया व्‍यास के रामलाल, मालखेडा के योगेश धाकड़, चीताखेडा के कारूलाल, नयागांव की सम्‍पतबाई ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए।

Related Post