उज्जैन । उज्जैन,29 दिसंबर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बदलते दौर का उज्जैन विकास के नए आयाम स्पर्श कर रहा है। उज्जैन नगरी में चहुंऔर विकास के नए-नए कार्य किया जा रहे हैं। देश-विदेश के प्रसिद्ध औद्योगिक घराने उज्जैन में आकर उद्योगों में निवेश कर रहे हैं। आगामी सिंहस्थ अद्भुत एवं अलौकिक रहेगा। सिंहस्थ 2028की संपूर्ण तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने उज्जैन के नागरिकों से आग्रह किया कि उज्जैन शहर अपने सेवा भाव के लिए प्रसिद्ध है। शहर में आने वाले लोगों की मदद एवं मार्गदर्शन में तत्पर रहे।सोमवार को उज्जैन के नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 129 करोड रुपए लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नानाखेड़ा स्टेडियम में विश्व स्तरीय हॉकी एस्ट्रो टर्फ निर्माण की घोषणा की। इस स्थान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी मैच हो सकेंगे। कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, सांसद राज्यसभा श्री उमेश नाथ जी महाराज, विधायक श्री जितेंद्र पंड्या, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री सतीश मालवीय, श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर देवड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, महापौर श्री मुकेश टटवाल श्री राजेंद्र भारती तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे ।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि उज्जैन शहर में तेज रफ्तार से हो रही तरक्की भी परिलक्षित है। गली मोहल्ला गांव-शहर सब तरफ विकास के काम हो रहे हैं। आगामी सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं द्वारा शुद्ध शिप्रा जल में स्नान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व में हमारे देश प्रदेश भी विकास के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। यह विकास का कारवां लगातार आगे बढ़ता रहेगा। आज उज्जैन शहर में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लग रही है। आईटी पार्क बन रहा है साइंस सिटी बन रही है। शहर में चारों ओर सुंदर रोड बन रहे हैं, जहां-जहां भी संभावना है पुल और सड़कें बनाई जा रही हैं। आकाशवाणी उज्जैन 24 घंटे सेवा दे रही है। अब तो इंदौर-उज्जैन के मध्य 160 किलोमीटर की गति से वंदे मेट्रो ट्रेन चलेगी। एयरपोर्ट भी बनने वाला है। इंदौर उज्जैन मेट्रोपॉलिटन सिटी की सौगात मिल रही है ।सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव जब-जब भी उज्जैन आते हैं। विकास की नई-नई सौगात लेकर आते है। मुख्यमंत्री ने उज्जैन की दशा और दिशा बदलने का काम किया है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें भी चौड़ी हो रही है। पुल-पुलियां बन रहे हैं। भावांतर की राशि किसानों को मिल रही है। शीघ्र ही बीमा की राशि भी आने वाली है। लाडली बहनों को शीघ्र ही 3000 रुपए प्रति माह राशि मिलेगी। आगामी सिंहस्थ 2028 अद्भुत एवं अलौकिक रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में शहर में विकास के कार्य तेजी से चल रहे हैं।सांसद राज्यसभा श्री उमेश नाथ जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में उज्जैन शहर का कायाकल्प हो रहा है। तेज गति से उज्जैन शहर विकास के पथ पर दौड़ रहा है। शहर उज्जैन में उद्योगों की स्थापना तेजी से की जा रही है। नए-नए उद्योग आ रहे हैं। अब बड़ी संख्या में उज्जैन में लोगों को रोजगार मिल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में प्रोजेक्ट स्वाध्याय का शुभारंभ किया। कोडिंग फॉर ऑल थीम पर आधारित उक्त प्रोजेक्ट विद्यार्थियों के लिए है ।इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा उत्कर्ष ujjain.com पोर्टल का अनावरण भी किया गया। उज्जैन के उद्योगों एवं उद्यमिता को कनेक्ट करने वाला उत्कर्ष उज्जैन पोर्टल डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो उज्जैन के उद्योग रोजगार एवं कौशल पर आधारित है।मुख्यमंत्री यादव द्वारा 129 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गयामुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इनमें सिंहस्थ मद के अंतर्गत 3.95 करोड रुपए की लागत से राजस्व कॉलोनी मुख्य मार्ग के चौडीकरण कार्य, 9.44 करोड रुपए की लागत से नानाखेडा चौराहा से शांति पैलेस एमआर-02 मार्ग का चौडीकरण, 13.12 करोड रुपए की लागत से सांदिपनी चौराहा से उदयन मार्ग तक सड़क चौडीकरण तथा सेंट्रल डिवाईडर कार्य, 38.38 करोड रुपए की लागत से गाडी अड्डा चौराहा से ढांचा भवन होते हुए रणकेश्वर महादेव मंदिर तक एमआर 04 रोड के चौडीकरण, 5.93 करोड रुपए की लागत से हनुमान नाका से हरिफाटक मार्ग तक चौडीकरण, 3.47 करोड रुपए की लागत से कानीपुरा में स्पोर्टस काम्प्लेक्स के निर्माण, 39.70 करोड रुपए की लागत से जनपद पंचायत उज्जैन में विभिन्न योजना अंतर्गत 289 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण, 9.50 करोड रुपए की लागत से कपिला गौशाला का संवर्धन तथा विकास कार्य, 9.68 करोड रुपए की लागत से टैगोर चौराहा से दो तालाब तक सडक चौडीकरण कार्य, 8.75 करोड रुपए की लागत से पंवासा क्षैत्र में इडब्ल्यूएस कॉलोनी का विकास कार्य, 12.82 करोड रुपए की लागत से ढांचा भवन से एमआर 05 तक सडक चौडीकरण कार्य, 8.89 करोड रुपए की लागत से नील गंगा चौराहा से हरिफाटक ब्रिज तक मार्ग विकास कार्य और 5.25 करोड रुपए की लागत से जनपद पंचायत भवन उज्जैन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन आदि शामिल है।