नीमच । जिला चिकित्सालय मार्ग स्थित है मैदान के समीप मजदूर चौराहे सभी मजदूरों ने एकत्रित होकर जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर रोजगार पंजीकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के साथ नारेबाजी कर ज्ञापन जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार मृनाली तोमर को सोपा ।
हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बेरोजगार मजदूर ने बताया कि वे प्रतिदिन रोजगार की तलाश में नियमित जिला चिकित्सालय मार्ग स्थित है हाट मैदान के समीप मजदूर चौराहे पर प्रतिदिन सुबह 7 बजे एकत्रित होते हैं और उन्हें वहां से मजदूरी का काम एक महीने में मात्र सात आठ दिन या 10 दिन ही मिल पाता है। सभी बेरोजगार मजदूर को स्थाई रोजगार के लिए शासन की योजनाओं में भवन निर्माण आदि में भी मजदूरों को श्रमिक पंजीयन पंजीकरण के माध्यम से मजदूरी का कार्य दिलाने की सामूहिक मांग की गई। मजदूरों ने बताया कि उनको मजदूर डायरी की योजना के अंतर्गत भी लाभ नहीं मिल रहा है उनके पास आधार कार्ड भी है फिर भी उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है उन्हें महात्मा गांधी नरेगा रोजगार गारंटी योजना से भी जोड़ने की मांग की गई। मजदूरों ने बताया कि कई बार मजदूर चौक पर फरार अपराधी सामाजिक तत्व भी आकर खड़े हो जाते हैं उनके कारण उनकी छवि खराब होती है इस कारण उन्हें भी कार्य नहीं मिलता है उन्होंने जिला कलेक्टर जिला प्रशासन से मांग की है कि मजदूर चौक पर सभी के आधार कार्ड प्ररिक्षण समय-समय पर करवाया जाए, पुलिस द्वारा पुलिस सुरक्षा मजदूरों के चरित्र की जांच की मांग की गई। ताकि भविष्य में कोई वहां अपराधी रोजगार मांगने नहीं आ सके। मजदूरों को जो रोजगार मिलने में कमी हो रही है वह नहीं हो।
ज्ञापन सौंपते समय सूरज देवनारायण मीणा, चेतन यादव, भेरूलाल विशनी, मीणा मानसिंह मीणा, मुकेश मेघवाल, गोपाल बावरी, राहुल भाई, गोपाल बावरी, राजेश सोलंकी, मुन्ना मोची, दिनेश यादव, सचिन यादव , बाबूलाल मोंगिया, अंजू बाई, ममता बाई, अनीता बाई , गणेश रेगर, दशरथ रेगर, अजय माली, जसवंत सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे। इधर ज्ञापन देने से पूर्व सभी मजदूरों ने श्रमिक संगठन प्रतिनिधि वरिष्ठ समाजसेवी किशोर जवेरिया को भी मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने शीघ्र ही उन्हें रोजगार दिलाने के लिए बुधवार दोपहर 1 बजे सभी मजदूरों को आधार कार्ड लेकर उनके कार्यालय में उपस्थित होने की बात कही। श्री जवेरिया ने कहा कि उनको रोजगार दिलाने के लिए वह प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर सभी मजदूरों ने स्वच्छता अभियान में सहयोग का विश्वास दिलाया और संकल्प लिया कि वह स्वच्छता अभियान में सदैव सहयोग करेंगे।