Latest News

जिला प्रशासन नीमच द्वारा सुशासन की अभिनव पहल

Neemuch headlines December 30, 2025, 3:56 pm Technology

नीमच । नीमच जिले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में सुशासन की दिशा में अभिनव पहल प्रशासन गांव की और अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में 22 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक ग्राम पंचायत कलस्‍टर मुख्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाकर, हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है।

सोमवार को आयोजित शिविरों में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, राजस्‍व एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चार हजार से अधिक हितग्राहियों को सेवाएं प्रदान कर लाभांवित किया गया है। विशेष राजस्‍व शिविरों में 2101 आवेदन प्राप्‍त - 337 निराकृत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सोमवार को जिले में आयोजित विशेष राजस्‍व शिविरों में कुल 2101 आवेदन प्राप्‍त हुए। इनमें से 337 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष 1764 आवेदन लंबित रखे जाकर, संबंधित तहसीलदार द्वारा उनका समय सीमा में निराकरण करने की कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत नामांतरण के 461, बंटवारा के 198, सीमांकन के 41, कब्‍जा विवाद के 16, रास्‍ता विवाद के 63, खसरे नक्‍क्षे में बटांकन के 215, राजस्‍व पुलिस के मध्‍यस्‍था संबंधी 16 आवेदन प्राप्‍त हुए है। राजस्‍व रिकार्ड मे आदेश अमल के 164, बी1 वाचन उपरांत रिकार्ड सुधार के 395 आवेदन, ग्राम आबादी के प्रस्‍ताव 24, फार्मर रजिस्‍ट्री के 175, आरओआर केवायसी के 234, नक्‍क्षे में त्रुटिसुधार के 115 आवेदन प्राप्‍त हुए है।

इनमें से कुल 337 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों में 31 हितग्राही लाभांवित स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा सोमवार को प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित किए गये शिविरों में 831 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। इनमें 624 हितग्राहियों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच, 475 हितग्राहियों की एन.सी.डी. स्‍क्रीनिंग, 31 नवीन गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, टीकाकरण से छूटे 18 बच्‍चों का टीकाकरण, 224 बच्‍चों की हीमोग्‍लोबिन जांच, 123 गर्भवती महिलाओं की हीमोग्‍लोबिन जांच, संभावित 135 टी.बी.मरीजों की खंखार पट्टी संग्रहण एवं जाचं की गई। 6 हितग्राहियों की समग्र आईडी समस्‍या का समाधान, 3 हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड पंजीयनभी शिविर में किया गया है। 127समग्र ईकेवायसी अपडेट, 79 आवास हितग्राहियों का सत्‍यापन प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में आयोजित शिविरों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 10 स्‍थानों पर वृहद स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया। मनरेगा के 192 हितग्राहियों की ई-केवायसी अपडेट, प्रधानमंत्री आवास के 79 हितग्राहियों का चेकर सत्‍यापन, 11 आवास हितग्राहियों की समग्र सिंडिंग, 127 हितग्राहियों की समग्र आईडी समस्‍या का समाधान, पेंशन योजना के हितग्राहियों के 53 नये आवेदन प्राप्‍त कर, उनका सत्‍यापन, शौचालय निर्माण के नवीन 87 हितग्राहियों का चिंहाकन, संबल कर्मकार के 60 नये हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है।

 अमृत सरोवर, डगवेल, खेत तालाब , मां की बगिया के 16 कार्यो के मस्‍टर जारी कर मजदूरी की बुकिंग, आठ कार्य की मटेरियल देयकों की बुकिंग की गई।

Related Post