Latest News

कोरोना कर्फ्यू के दौरान उल्लघंन करने वालों के विरुध्द कार्यवाही, 02 टेक्टर जप्त 3 के विरुद्ध अपराध पंजीबध्द व बिना मास्क के चालान बनाये गये

Neemuch headlines May 2, 2021, 7:19 am Technology

नीमच। जिले में कोरोना महामारी को देखते हुये लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के दौरान आज दिनांक 01.05.21 को कार्यवाही करते हुये रायनखेडा फन्टा पर कोरोना कर्फ्यू के प्रावधानों के अन्तर्गत जिला दण्डाधिकारी नीमच के आदेश के उल्लंघन कर आम रोड़ पर बिना मास्क लगाये तथा अनावश्यक रूप से कोरोना कर्फ्यू का उलंघन करते घुमते पाये जाने पर आरोपी सागरमल पिता मांगीलाल प्रजापत उम्र 45 साल नि. जीरन के विरुध्द धारा 188 भादवि के तहतः कार्यवाही करते हुये अप.क्र. 103/21 का पंजीबद्ध किया गया ।

कोरोना कर्फ्यू के चेकिंग के दौरान बस स्टेण्ड जीरन पर टेक्टर क्र. एमपी 44 एबी 2276 के चालक प्रेमचंद पिता अमरुलाल अहिवार नि. हरवार तथा टेक्टर क्रमांक आरजे 09 आरसी 3069 के चालक सुरज पिता अम्बालाल मीणा उम्र 20 साल नि. जोडामुडा धमोत्तर जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को आम रोड़ पर बिना मास्क लगाये तथा अनावश्यक रूप कर्फ्यू का उलंघन कर ट्रेक्टरो से घुमते पाये जाने पर धारा 188 भादवि के तहत उक्त दोनो टेक्टरो को जप्त किया गया तथा अप.क्र 104/21 धारा 188 भादवि का पंजीबध्द किया गया ।

इसी प्रकार अलग अलग चेकिंग पाईंटो पर बिना मास्क के 10 चालान बनाये जाकर अर्थ दंड किया गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण कोरोना कर्फ्यू का उलंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Post