Latest News

धूमधाम से हो रहे विवाह समारोह मे अचानक पहुंचे तहसीलदार तो समारोह मे आये लोगो मे मची अफरा तफरी

प्रदीप जैन May 1, 2021, 8:27 pm Technology

तहसीलदार ने हिदायत के साथ की धर्मशाला सील

सिंगोली। कोरोना महामारी के इस भयानक दौर में भी लोग धूमधाम से शादी विवाह के कार्यक्रम करने पर लगे हुए हैं। ऐसे ही एक जानकारी आज आदीवासी अंचल कोज्या ओर परलाई तथा पटियाल ग्राम मे विवाह समारोह आयोजित होने की मिली। प्रशासन को जैसे ही ये जानकारी मिली इस पर सिंगोली तहसीलदार सुधाकर तिवारी अपने दलबल सहित जा पहुंचे विवाह समारोह मे वैवाहिक कार्यक्रम में अचानक पहुंची प्रशासन की टीम को देख कर विवाह समारोह मे अफरा तफरी मच गई ओर लोग इधर भागने लगे । जानकारी के अनुसार आदीवासी अंचल के ग्राम परलाई मे विवाह समारोह चल रहा था। प्रशासन की टीम परलाई पहुंची ओर यहाँ शंकर लाल धाकड़ की पुत्री के विवाह का कार्यक्रम एक धर्म शाला में चल रहा था। नियमानुसार विवाह समारोह आयोजित नही होने पर तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने तुरंत वहां लगे टेन्ट तम्बू खुलवाये ओर धर्म शाला को सील करते हुए आयोजको को नियमानुसार विवाह समारोह करने की हिदायत दी ओर विवाह समारोह मे जमा लोगो को यहाँ से हटाये। इसी तरह ग्राम कोज्या ओर पटियाल भी पहुंचे तहसीलदार ओर आयोजन करने वालो को सख्त हिदायत देते हुए नियमानुसार कार्यक्रम करने की कहाँ स्थानीय प्रशासन द्वारा आज की इस कार्यवाही का क्षैत्र में एक अच्छा संदेश गया ओर लोगो को यह अहसास हो गया की अब प्रशासन सख्त हो चुका है। अब लापरवाही कभी भी मंहगी पड़ सकती है। आज की इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सुधाकर तिवारी के साथ परलाई हल्का पटवारी मनोरमा शर्मा तथा कोटवार उपस्थित थे।

Related Post