Latest News

ग्राम पंचायत महागढ़ ने पुरे गाव में सेनेटाइजर का छिड़काव कर मास्क वितरित किये, आमजन से कोरोना की जंग में सहयोग की अपील

Neemuch Headlines May 1, 2021, 3:21 pm Technology

मनासा। वैश्विक महामारी से बचने के लिए सभी लोग अपने स्तर पर लगे है। ऐसे में मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने सभी ग्राम पंचायतो को सक्रियता दिखाते हुए संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रयास करने के निर्देशन दिए। इसके अन्तर्गत आज ग्राम पंचायत महागढ़ की सरपंच श्रीमती संतोष बाई योवन प्रसाद (बंटी) चौधरी ने और सचिव रामनिवास सूर्यवँशी ने पूरे गांव की सभी कालोनियो में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया। आमजनता से सुरक्षित और घर पर रहने की अपील की। साथ ही गाँव में प्रत्येक नागरिक को मास्क पहनना अनिवार्य है इसी जागरूकता के साथ आज 5000 मास्क का वितरण भी किया। वही श्रीमती संतोषबाई योवन प्रसाद चौधरी ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में गाव में सैनिटाइजर का छिड़काव लगातार जारी रहेगा और बाहरी नागरिकों का ग्राम में प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। जिसकी वजह से गांव में कोरोना संक्रमण की बीमारी फेलने से रुके।

Related Post