Latest News

शनिवार सुबह से ही नगर में रहा सन्नाटा, प्रशासन की लगी अस्थाई चौकीयों पर चला रोका टोकी अभियान

प्रदीप जैन May 1, 2021, 11:42 am Technology

सिंगोली। नीमच जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन की सख्ती के बाद ही क्षैत्र में लोगो की आवाजाही कुछ हद तक कम हुई है। प्रशासन अब शादी विवाह आदी कार्यक्रम में भी भीड़ पर निगाह रखे हुए है। जिला कलेक्टर मंयक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुरज वर्मा के सख्त रूख के बाद स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों मे भी कसावट देखने को मिल रही है। सिंगोली तहसील क्षैत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी फैल रहा है। खास कर ग्राम कदवासा, टोकरा, पटियाल, झराड, प्रमुख हे कदवासा मे तो पिछले दिनो लगातार अनेक मौतें भी हुई है। फिर भी स्थानीय प्रशासन बेखर था ये तो भला हो जिला कलेक्टर मंयक अग्रवाल का जो उनके संज्ञान में मामला आते ही स्थानीय प्रशासन के अमले को चिकित्सा विभाग के साथ कदवासा भेज कर वहां के लोगों की सुध ली। चिकित्सा विभाग ने कदवासा ग्राम वासियों के कोरोना टेस्ट भी लिये जिनकी रिपोर्ट आज आना है। स्थानीय प्रशासन का अमला जब कदवासा पहुंचा तो वहां के दुकानदार अपनी दुकाने खोल कर व्यापार व्यवसाय कर रहे थे इस पर तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने सख्त लहजे में सभी दुकानदारो को दुकाने बंद करने की कहा ओर हिदायत दी गई की आज के बाद बिना अनुमति किसी ने दुकाने खोली तो दुकान सील कर दी जायेगी। सिंगोली नगर में भी शनिवार रविवार के पूर्ण लाॅक डाउन का आज पुरी तरह पालन दिखाई दिया आज सुबह से ही नगर में सन्नाटा पसरा हुआ था। प्रशासन द्वारा बनाई गई अस्थाई चौकीयां तुरकिया,तिलस्वाॅ चौराहे तथा माधव विलास पर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से रोका टोकी अभियान चलाया गया जहां देखने मे आया की बिना काम आने जाने वाले लोगो को रोका गया तथा सख्त हिदायत के साथ घर में रहने की सलाह दी गई।

अस्थाई चौकी पर एएसआई खान आरक्षक लक्षमणसिंह प्रहलाद सिंह देवीराम गुर्जर कस्बा पटवारी सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत पटवारी प्रकाश जैन नगर परिषद कर्मचारी सचिन टांक सागर सेन कंवर लाल प्रजापत मंगल सोनी सहित अनेक कोटवार इस अभियान में लगे दिखाई दिये । बिना मास्क घुमने वालो पर चालानी कार्यवाही भी हुई ।

Related Post