Latest News

नगर परिषद रतनगढ़ ने कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु आदिवासी बस्ती में लोगों को बांटे मास्क व साबुन

निर्मल मूंदड़ा April 30, 2021, 2:33 pm Technology

रतनगढ। अनुविभागीय अधिकारी महोदय उपखण्ड जावद राजेंद्र कुमार सिंह चौहान जिला नीमच के आदेशानुसार व रतनगढ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 29 अप्रैल 2021 को कोरोना वायरस के बढते संक्रमण की रोकथाम हेतु वार्ड क्रमांक 15 गुंजालिया की आदिवासी बस्ती में नागरीको को निःशुल्क मास्क व साबुन घर-घर जाकर वितरीत किये गये। साथ ही उन्हे बताया गया कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले एवं हमेशा मास्क लगाकर ही निकले। अपने हाथों को बार बार साबुन से धोये। नागरीको को जागरूक करने हेतु न.प. रतनगढ के स्वच्छता पर्यवेक्षक घनश्याम सेन, राजेश सोनी,कम्प्युटर आपरेटर राजेन्द्र धाकड़ एवं कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर लोगो को जागरूक किया गया। वैश्विक महामारी कोविड-19 के शासन के नियमों का पालन करने, घर पर ही रहने, सुरक्षित रहने की लोगो से अपील की गई। सीएमओ सी शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु निकाय क्षेत्र में यह अभियान आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।

Related Post