मध्य प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगेगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमने कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही वैक्सीन के लिए कंपनियों को ऑर्डर दिए थे, लेकिन उनसे संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि 1 मई तक वैक्सीन डोज़ उपलब्ध नहीं हो पाएंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसीलिए 1 मई से 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जा सकेगा.
जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होगी, टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए 45 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया हुआ है. इसके अलावा 29 और 30 अप्रैल को पूरे प्रदेश में टीकाकरण को भी बंद किया गया है.
उधर, एमपी में 28 अप्रैल तक कोरोना वैक्सीन के 80 लाख 66 हजार 980 डोज़ लगाए गए हैं, जिनमें से 70 लाख 19 हज़ार 763 फर्स्ट तथा 10 लाख 47 हज़ार 217 सेकंड डोज़ लगाए गए.
टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को 7,53,333 डोज और फ्रंट लाइन वर्कर्स को 6,54,268 डोज़ लगाए गए. जबकि, 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच के व्यक्तियों को 33,26,172 तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को 33,33,207 डोज लगाए गए हैं.
देशभर में 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होने वाला है. इस चरण के तहत 18-45 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.