Latest News

मनासा में आक्सीजन प्लांट के लिए प्लेटफार्म तैयार, 75 सिलेंडर की प्रतिदिन होगी आपूर्ति

मंगल गोस्वामी April 29, 2021, 8:02 pm Technology

मनासा। जन सहयोग संगठनों व शासन की राशि से बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट कार्य प्रगति की ओर, मनासा एस डी एम मनीष जैन ने जानकारी देते बताया की आक्सीजन प्लांट के लिऐ

प्लेटफॉर्म निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। मुरम से भराव कर आस पास की साफ सफाई की गई। ज्ञातव्य रहे ऑक्सीजन प्लांट पूर्ण होते ही कोविड़ केअर सेन्टर के साथ साथ 75 सिलिंडर प्रतिदिन के भरे जा सकेंगे। जिससे आस पास के क्षेत्रों को ऑक्सीजन की आपूर्ति भी आसानी से की जा सकेगी।

वही स्थानीय डाकबंगले पर विधायक अनिरुद्ध माधव मारू व एस डी एम मनीष जैन की उपस्थिति में रोगी कल्याण समिति को 51000/- ₹ व्यापारी संघ की और से आक्सीजन प्लांट स्थापना व कोरोना संकट से निपटने हैतू आवश्यक मेडिसिन प्रबन्धन हेतु अध्यक्ष- बद्रीभाई आगार सचिव-गजेन्द्र चोखड़ा कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र सोनी वीरेन्द्र सोनी अनिल सोनी ने राशि सौपी इस अवसर पर वस्त्र व्यापारी संघ के अध्यक्ष देशराज दुआ सचिव विजय पामेचा व फर्टिलाइजर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रधूम्न मारू व पुष्कर झवर भी उपस्थित थे!

Related Post