Latest News

जन अभियान परिषद जिला नीमच और चाईल्ड रिलीफ मिशन फाऊन्डेशन झुग्गी झोपड़ियो से लेकर सब्जी मंडी तक कोरोना से बचाव के लिए कर रहा जागरूक

Neemuch Headlines April 29, 2021, 2:51 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला नीमच और चाईल्ड रिलीफ मिशन फाऊन्डेशन के वोलेंटियर द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत रोको टोको अभियान के अंतर्गत सब्जी,फल फ्रूट विक्रेताओं को मास्क पहनने की समझाइश दी, साथ यहां भी बताया कि बिना मास्क के यदि कोई ग्राहक फल फ्रूट या सब्जी लेने आता है तो आप उन्हें बोलें की मास्क नहीं तो सब्जी नहीं।

वोंलेटियर नवनीत अरोन देकर, प्रतिक जैन और अनुप चौधरी के द्वारा प्रतिदिन बस स्टैंड, फ्रूट मार्केट, सार्वजनिक स्थानों पर पेंपलेट चस्पा कर आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है, स्लोगन जैसे- मेरी सुरक्षा मेरा मास्क,सफाई भी दवाई भी, कढ़ाई भी जीतेंगे हम कोरोना से लड़ाई भी, कोरोना से बचाव ही सावधानी है और कोरोना हेल्पलाइन नंबर 1075 आदि के बारे में संदेश दिया।

चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन के सदस्य अभी तक झुग्गी झोपड़ियों में 500 मास्क वितरण कर चुके हैं।

Related Post