Latest News

रतनगढ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी की जा रही है ग्रामीणो की सेम्पलिंग

निर्मल मूंदड़ा April 28, 2021, 7:52 pm Technology

प्रशासनिक अमले के साथ स्वास्थ्य विभाग रतनगढ़ की टीम पहुंची गरवाडा

रतनगढ़। देश, प्रदेश में इन दिनो फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वाईरस के संकट एवं पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु दर को रोकने एवं इस समस्या से निपटने के लिए जहां केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट पर है वही रतनगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अमला भी बीएमओ डॉ.मीणा एवं प्रा.स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ चिकित्सक फिरोज़ कथट की अगुवाई मे पूरी तरह मुस्तैदी से 24 घंटे आमजन की सुरक्षा के लिए डटा हुआ है। एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग रतनगढ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ पर सभी लोगों की जांच परीक्षण कीया जा रहा है वहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग का अमला मोबाइल टीम के माध्यम से पहुंचकर ग्रामीणों की स्क्रीनिंग सेम्पलिंग भी कर रहा है। पिछले दिनों गरवाडा में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या मे बढोतरी को देखते हुए प्रशासनिक अमला एकदम हरकत में आया एवं गरवाडा में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पहुंचकर लगभग 100 से भी अधिक महिला पुरुषो की सैंपलिंग की गई साथ ही ग्रामीणो को कोरोना वाईरस के संक्रमण से बचने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

गरवाडा में पहुंचा प्रशासनिक अधिकारियों का दल:-

आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनगढ के स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल टीम नायब तहसीलदार एम.एस.डांगी, रतनगढ़ थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश मीणा की अगुवाई में ग्राम पंचायत आलोरी गरवाडा में पहुंचे जहां पर सरपंच प्रतिनिधि विनय चारण, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र चारण, ग्राम पंचायत सचिव मदन धाकड़ द्वारा गरवाडा के श्री चारभुजा मंदिर भूरियाण मोहल्ला गरवाडा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गये शिविर मे गरवाडा के लगभग 100 से भी अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण कर सेम्पलिंग करवाई गई। एवं लोगों को अपने घर पर ही रहने का निर्देश भी दिया गया। प्रशासनिक अमले में नायब तहसीलदार एम.एस.डांगी, रतनगढ़ थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश मीणा, पटवारी विनय तिवारी, आरक्षक भानु प्रताप भाटी, कृष्णा धाकड़, रतनगढ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ फार्मासिस्ट पवन भंडारी, दिनेश विश्वकर्मा, विनोद राठौर, तारैश ग्वाला, शांतिलाल पाराशर आदी चिकित्सकीय दल शामिल था।

Related Post