Latest News

मनासा तहसीलदार ने रिटेल किराना विक्रय करने वाले तुलसी किराना को किया सील

मंगल गोस्वामी April 28, 2021, 7:32 pm Technology

मनासा। लगातार आ रहे कोरोना संक्रमितों को देखते हुए प्रशासन ने किराना व्यवसाईयो एवं रोजमर्रा की जरूरतों के सामान बेचने वालो के लिए एक निर्धारित समय निश्चित किया है। उसके अलावा कुछ व्यापारी नियमों का उल्लंघन करते हुए आधा शटर लगाकर ग्राहकी करने में व्यस्त हैं। जिन्हें आम जनजीवन और उनकी जिंदगीयो से कोई मतलब नहीं है। ऐसे में मनासा शहर के कारगिल चौराहा स्थित तुलसी किराना भी नियमो को ताक में रखकर हाफ शटर लगाकर सामान बेचने में व्यस्त था, इसकी शिकायत जब तहसीलदार एम एल वर्मा तक पहुंची तो वे अपने दल सहित मौके पर पहुंचे और दुकान के अंदर ग्राहकों को बाहर निकालकर दुकान को सील करवाया साथ ही मार्केट में घूमते हुए अन्य दुकानदारों को भी सख्त हिदायत देते हुए कोरना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए।

Related Post