Latest News

ग्राम उंचेड के युवाओं की अनूठी पहल, कोरोना से बचाव के लिए घरो के बाहर काले आइल से की पुताई, किया गाँव को कम्प्लीट लॉक डाउन

Neemuch headlines April 28, 2021, 6:50 pm Technology

मनासा। कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है जिले में कई लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। पिछले वर्ष से इस वर्ष कोरोना का यह आक्रमण ज्यादा भयावह दिख रहा है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रो के युवा भी जागरूकता से अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे है। ऐसे में आज मनासा तहसील के ग्राम उंचेड में स्थानीय युवाओ की टोली ने एकजुट होकर गांव की चारों सीमाओं को कंप्लीट लॉकडाउन करते हुए गांव के बने हुए मकानों के बाहर बैठने की जगह पर काले आईल से पुताई कर दी ताकि बेवजह कोई भी एक दूसरे के बैठे हुए ना रहे एवं साथ ही ग्रामीणों से घरों पर रहने एवं सुरक्षित रखने की अपील भी की। इस दौरान ग्राम पंचायत या कोई भी जनप्रतिनिधि इन युवाओं के साथ में नहीं था। ऐसे में युवाओं ने स्वयं अपने ही दम पर गांव की सुरक्षा का जिम्मा उठा लिया जो वाकई काबिले तारीफ है।

Related Post