Latest News

आपदा प्रबंधन की बैठक में जिले के हालातो पर विधायक मारू हुए भावुक

Neemuch headlines April 28, 2021, 4:31 pm Technology

कोरोना प्रभारी मंत्री सकलेचा एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई बैठक, आगामी 7 मई तक जिला रहेगा लॉक डाउन

नीमच। संपूर्ण भारत ही नहीं पूरे विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना ने अपने पैर पसारे हुए हैं ऐसे में नीमच जिले में भी कोरोना से कई परिवार अपनों को खो चुके हैं। प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार जिले की व्यवस्थाओं को संभालने में लगे हुए है, लेकिन फिर भी शासन के द्वारा व्यवस्थाओं को संभालने में पूर्ण रूप से सफलता नहीं मिल पा रही। बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए आज कोरोना प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं शासकीय अधिकारी एवं आपदा प्रबंध समिति के सदस्यों की आवश्यक बैठक ली गई बैठक में सभी ने अपने अपने सुझाव एवं समस्याओं से कोविड-19 के बारे में मंत्री को अवगत करवाया सभी के एकजुट समर्थन से आगामी 7 मई तक जिले में आवश्यक उपयोगी वस्तुओं को छोड़कर टोटल लाकडाउन लगाया जाए इस तरह का अहम फैसला लिया गया। बैठक के दौरान मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू अपना पक्ष रखते हुए भावुक हो गए। कोरोना महामारी एक गंभीर बीमारी बन चुकी है और इससे निपटने के लिए जितने प्रयास किए जा रहे हैं वै सभी कम पड़ते जा रहे हैं। आखिर ऐसे में लोगो के स्वास्थ्य को लेकर मनासा विधायक ने कहा की तहसील स्तर पर भी हमें जिला चिकित्सालय जैसी सुविधाये उपलब्ध होनी चाहिए। बैठक के दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, नीमच जिला कलेक्टर, नीमच पुलिस अधीक्षक, व्यापारी संघ के अध्यक्ष, मंडी संघ अध्यक्ष सभी ने अपने अपने सुझाव एवं इस महामारी से निपटने हेतु अपने अपने सुझाव एवं समस्याओं से अवगत करवाया।

Related Post