Latest News

संकट मोचन हनुमान जी की जयंती भक्तों ने सादगी के साथ मनाई, कोरोना जैसे संकट को हरने की भक्तों ने लगाई गुहार

प्रदीप जैन April 27, 2021, 3:30 pm Technology

सिंगोली। कोरोना महामारी के भय ओर शासन प्रशासन की शक्ति के बीच मंगलवार को सबके संकट को हरने वाले संकट मोचन हनुमान जी की जन्म जयंती बहुत ही सादगी पूर्वक हवन पूजा अर्चना करते हुए मनाई। आज के दिन संयोग से हनुमान जी का वार मंगलवार ओर उनकी जन्म जयंती एक साथ होने से भक्तों मे उत्साह देखने को मिला। मंगलवार सुबह से ही हनुमान जी के मंदिरों की सजावट के साथ संकट मोचन के चोला चढाने का काम शुरू हो गया नगर के सबसे पुराने बारी वाले बालाजी मंदिर पर एक दिन पहले से चल रही रामायण पाठ की पूर्णाहूती के साथ ही हवन पुजा आदी कर भोग लगाया गया। नगर के तलाई वाले बालाजी मंदिर पर विगत कई माह से अखण्ड रामायण पाठ चल रहा हे यहाँ भी भक्तों ने बालाजी के दरबार को जबरदस्त सजावट के साथ सजाया ओर हवन किया। बजरंग व्यायाम शाला वाले बालाजी मंदिर पर भी जोरदार सजावट के साथ हवन आदी किया गया नगर के किलेश्वर बालाजी मंदिर बोराव दरवाजा वाले बालाजी मंदिर पर भक्तों ने बालाजी के दरबार को सजाया। आज विशेष रूप से सभी हनुमान मंदिरों पर हनुमान चालीसा ओर सुन्दर कांड के पाठ किये गये। भक्तों ने देश को कोरोना जैसी महामारी से निजात मिले ऐसी प्रार्थना की। देश में चल रही कोरोना महामारी से हर व्यक्ति भयभीत होकर परेशान है। आज हनुमान जन्मोत्सव पर सबके संकट को हरने वाले हनुमान जी महाराज के चरणो मे सब भक्तों ने कोरोना संकट से मुक्ति की गुहार लगाई।

Related Post