Latest News

ग्राम पिपलिया रावजी में ग्रामीणों ने वैश्विक महामारी से बचाव के लिए बालाजी का किया जल अभिषेक, गाँव की सीमा पर किया जल छिड़काव

Neemuch headlines April 26, 2021, 7:55 pm Technology

मनासा। सम्पूर्ण विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना ने अपने पैर पसारे हुए है। ऐसे में इस महामारी से बचाव के लिए गांव पिपलिया रावजी के ग्रामीणजनों ने आज गांव के सभी खेड़ापति देवताओं को याद करते हुए हवन अभिषेक पूजन कर भगवान महावीर बालाजी महाराज को याद किया। हवन अभिषेक के बाद जल से गांव की चारों तरफ सीमाओं पर जल रेखा खींच कर कोरोना महामारी से बचाव और गांव की सुरक्षा के लिए परिक्रमा लगाई। जिससे कि कोरोना महामारी गांव में प्रवेश नहीं कर पाए। सभी ग्रामीणजनो ने आज गांव से बाहर अपने खेत खलियान पर भोजन बनाकर भगवान को भोग लगाया। इसके पश्चात् भगवान महावीर की ध्वजा लेकर गाव की परिक्रमा करते हुए भगवान् का उद्घोष किया।

Related Post