Latest News

बेटियों के विवाह खर्च की राशि बचाकर, कलेक्‍टर को भेंट किया दो लाख का चेक

Neemuch headlines April 26, 2021, 7:34 pm Technology

पीडित मानवता की सेवा में आगे आए चम्‍पालाल गुर्जर

नीमच। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपनी दो बेटियों के 30 अप्रैल 2021 को प्रस्‍तावित विवाह समारोह में कम से कम(केवल घर परिवार)के लोगों के साथ विवाह करने का सकल्‍प लेकर इससे होने वाली बचत के दो लाख रूपये की राशि का चेक कोरोना से बचाव के लिए कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल को भेंटकर, ग्‍वालदेविया नीमच के चम्‍पालाल गुर्जर ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्‍तुत करते हुए पीडि़त मानवता की सेवा में योगदान दिया है। चम्‍पालाल गुर्जर की बेटी अनिता व मनीषा का आगामी 30 अप्रैल 2021 को विवाह प्रस्‍तावित है। कोरोना संक्रमण के चलते विवाह समारोह वृहदस्‍तर पर आयोजित ना कर केवल घर परिवार के लोगों को ही विवाह में शामिल करने का निर्णय लेकर विवाह समारोह पर खर्च होने वाली राशि बचाकर कलेक्‍टर नीमच मंयक अग्रवाल को दो लाख रूपये का चेक भेंट किया है। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ आशीष सांगवान, पं.भीमाशंकर शास्‍त्री, विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार, महेन्‍द्र भटनागर, चम्‍पालाल गुर्जर, श्‍याम गुर्जर, सुश्री अनिता एवं सुश्री मनीषा भी उपस्थित थीं।

Related Post