Latest News

रतनगढ़ के युवा पत्रकार सुरेश साहू की माताजी पंचतत्व में विलीन

निर्मल मूंदड़ा April 26, 2021, 3:28 pm Technology

रतनगढ। दिनांक 25 अप्रैल 2021 रतनगढ़ क्षेत्र मे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के युवा पत्रकार सुरेश साहू की पूज्य माताजी व अर्जुन साहू की दादी जी, कार्तिक साहू की पड़ दादीजी एवं बोराजी सत्यनारायण राठौर (साहू) की धर्मपत्नी श्रीमती भगवंती देवी साहू डिकैन का कोरोना बीमारी के चलते नीमच उपचार के दौरान दुखद निधन हो गया है जिनका अंतिम संस्कार नीमच सिटी रोड मुक्तिधाम पर शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया। श्रीमती भगवंतीदेवी साहू व्यवहार कुशल, हंसमुख, मिलनसार एवं धार्मिक स्वभाव की महिला थी रतनगढ़, डिकैन,जाट, सिंगोली, क्षेत्र के पत्रकारों ने पत्रकार सुरेश साहू की माताजी के निधन पर शोक संवेदनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकट की।

Related Post